नितीश राणा और ऋतिक शौकीन ने फाइनल में किया धमाल, वेस्ट दिल्ली ने जीती पहली DPL ट्रॉफी

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेलकर अपनी वेस्ट दिल्ली की टीम को पहली बार चैंपियन बनाया.

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में नितीश राणा ने कप्तानी पारी खेलकर अपनी वेस्ट दिल्ली की टीम को पहली बार चैंपियन बनाया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
nitish rana team west delhi win first delhi premier league title

nitish rana team west delhi win first delhi premier league title Photograph: (social media)

Delhi Premier League: दिल्ली प्रीमियर लीग को वेस्ट दिल्ली के रूप में नई चैंपियन टीम मिल गई है. रविवार की रात फाइनल मुकाबला वेस्ट दिल्ली लायंस और सेंट्रल दिल्ली किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में नितीश राणा ने एक तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताई. आपको याद हो, पिछले सीजन वेस्ट दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, लेकिन टीम ने कमाल की वापसी की और ट्रॉफी उठाई.

सेंट्रल दिल्ली ने दिया था 174 रनों का लक्ष्य

Advertisment

दिल्ली प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में टॉस जीतकर नितीश राणा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए, जिसमें युगल सैनी 65(48) और प्रांशू विजयरन 50(24) ने अहम पारी खेली. इस तरह सेंट्रल दिल्ली की टीम ने वेस्ट दिल्ली की टीम को 174 रनों का लक्ष्य दिया.

वेस्ट दिल्ली ने जीता मैच

सेंट्रल दिल्ली के दिए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली की टीम को शुरुआत भले ही अच्छी ना मिली  हो, लेकिन नितीश राणा और ऋतिक शौकीन ने मिलकर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई और पहली ट्रॉफी जिताई. शौकीन ने 27 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

वहीं, कप्तान नितीश राणा ने 49 गेंदों पर 79 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 4 चौके जड़े. आखिरी विनिंग शॉट ऋतिक शौकीन के बल्ले से आया, उन्होंने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

ये भी पढ़ें: ये हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में बुमराह के अलावा एक और भारतीय

ये भी पढ़ें: ये हैं वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज शामिल

नीतीश राणा दिल्ली प्रीमियर लीग nitish rana cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment