ये हैं वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज शामिल

ODI Records: वनडे में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि इन 5 खिलाड़ियोंं के बारे में जिन्होंने ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है.

ODI Records: वनडे में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते हैं कि इन 5 खिलाड़ियोंं के बारे में जिन्होंने ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ODI Records

ODI Records Photograph: (Social Media)

ODI Records: क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज काफी स्पेशल होता है. खिलाड़ी सीरीज के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करता है और टीम की जीत सुनिश्वित करता है, जिसके बाद उसे प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलता है. तो चलिए इस ऑर्टकिल में जानते हैं कि वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड किसने जीता है. 

सचिन तेंदुलकर

Advertisment

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 463 मैच खेले हैं और 108 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. 

विराट कोहली, सनथ जयसूर्या

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या संयुक्त रूप में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 74 वनडे सीरीज का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 302 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है. जयसूर्या ने भी 11 बार वनडे में प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड जीता है. 

शॉन पोलक

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर शॉन पोलक इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 60 सीरीज का हिस्सा रहे और कुल 303 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है. 

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. गेल ने 71 वनडे सीरीज में कुल 301 वनडे मैच खेले हैं. क्रिस गेल ने इस दौरान वनडे में कुल 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया है. 

विव रिचर्ड्स

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के मामले में पांचवे नंबर पर है. उन्होंने अपने वनडे करियर में 40 सीरीज का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 187 मैच खेलते हुए 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है. 

यह भी पढ़ें:  एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, 37 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

यह भी पढ़ें:  Duleep Trophy: 21 साल के दानिश मालेवर ने जड़ दिया शानदार शतक, मजबूत स्थिति में रजत पाटीदार की टीम

Virat Kohli Sachin tendulkar ODI Records ODI Cricket cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment