/newsnation/media/media_files/2025/08/28/sanju-samson-play-one-more-good-inning-in-kerala-cricket-league-2025-08-28-16-35-58.jpg)
sanju samson play one more good inning in kerala cricket league Photograph: (social media)
Sanju Samson: भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं और एक के बाद एक धाकड़ पारियां खेल रहे हैं. अब उन्होंने गुरुवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली. आपको बता दें, एशिया कप 2025 स्क्वाड में संजू को शामिल किया गया है और जिस अंदाज में वह लगातार रन बना रहे हैं, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उनका प्लेइंग-11 में खेलना लगभग तय है.
संजू सैमसन ने लगाई फिफ्टी
गुरुवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए एक अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर 37 गेंदों पर 62 रनों की एक धाकड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइख रेट 167.57 का रहा. सैमसन ने अपने साथी ओपनर वी मनोहरन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रनों की पार्टनरशिप बनाई. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगाए.
B.E.A.U.T.Y.
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 28, 2025
Sanju Samson showing class from ball one. 🔥#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/HOLrkyWRp0
शानदार फॉर्म में हैं संजू
संजू सैमसन इस वक्त कमाल के फॉर्म में हैं और बैक टू बैक तूफानी पारियां खेल रहे हैं. पिछले मैच में उन्होंने 46 गेंदों पर 89 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 1 गेंद पर 13 रन बनाने का कारनामा भी किया था. वहीं, उससे पहले केरल क्रिकेट लीग में संजू ने शतक लगाया था और 51 गेंदों पर 121 रन जड़े थे.
एशिया कप में प्लेइंग-11 में मौका मिलना है मुश्किल
एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन को स्क्वाड में तो चुना गया है, लेकिन उनका प्लेइंग-11 में खेलना मुश्किल लग रहा है. असल में, जब अजीत अगरकर ने टीम घोषित की, तभी उन्होंने घुमाफिराकर क्लीयर कर दिया था कि संजू को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है. वहीं, जितेश शर्मा भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें विकेटकीपर के तौर पर अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है और शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में संजू को इस तूफानी फॉर्म के बावजूद बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के पहले ही दिन की तूफानी बल्लेबाजी, महज इतनी गेंदों में जड़ दी सेंचुरी
ये भी पढ़ें: PKL 2025: क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में भी दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, 14 साल के खिलाड़ी को आया बुलावा