PKL 2025: क्रिकेट के बाद अब कबड्डी में भी दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, 14 साल के खिलाड़ी को आया बुलावा

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को आपने क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे शॉट खेलते देखा होगा. मगर, वैभव अब आपको प्रो कबड्डी लीग के मंच पर नजर आने वाले हैं.

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को आपने क्रिकेट के मैदान पर लंबे-लंबे शॉट खेलते देखा होगा. मगर, वैभव अब आपको प्रो कबड्डी लीग के मंच पर नजर आने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
VAIBHAV SURYAVANSHI IN PKL 2025

VAIBHAV SURYAVANSHI IN PKL 2025 Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और तभी से वह चर्चा में बने ही रहते हैं. उन्होंने आईपीएल के बाद भारत की युवा टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी कमाल का प्रदर्शन किया और फैंस को खूब एंटरटेन किया. अब वो प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के आगाज पर भी नजर आने वाले हैं. प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर 29 अगस्त से होने जा रही है. इसका आगाज अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी करेंगे.

वैभव सूर्यवंशी PKL 2025 के ओपनिंग में होंगे शामिल 

Advertisment

प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर 29 अगस्त से होने जा रही है. इस खास मौके पर वैभव सूर्यवंशी भी वहां मौजूद रहेंगे. उनके अलावा और भी कई खेलों के दिग्गज वहां मौजूद होंगे. इसमें बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै, कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. 

आपको बता दें, सीजन का पहला मैच तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच विशाखा स्पोर्ट्स क्लब, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

वैभव ने जाहिर की खुशी

वैभव सूर्यवंशी अभी 14 साल के हैं और उन्होंने एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल करनी शुरू कर दी हैं. अब प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के लॉन्च के खास मौके पर वैभव को बुलाया गया है. इस बात पर उन्होंने खुशी जाहिर की और साथ ही आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनने पर भी प्रतिक्रिया दी.

वैभव ने कहा, 'नेशनल स्पोर्ट्स डे मुझे याद दिलाता है कि कैसे खेल सभी को एक साथ लाते हैं. खेल आपको टीम वर्क, अनुशासन सिखाता है. मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनकर अपने को भाग्यशाली मानता हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे और भी बच्चे खेलना शुरू करेंगे और खुद पर विश्वास करेंगे. प्रो कबड्डी लीग 2025 का पहला मैच तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा.'

ये भी पढ़ें: जिस दिन हो जाएगा ऐसा, उस दिन संन्यास ले लेंगे मोहम्मद शमी, खुद बताया अपना प्लान

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: ताजा आईसीसी रैंकिंग में छाए भारतीय बल्लेबाज, टॉप 10 में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद

pkl 12 vaibhav suryavanshi cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment