ICC Rankings: ताजा आईसीसी रैंकिंग में छाए भारतीय बल्लेबाज, टॉप 10 में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद

ICC Rankings: आईसीसी ने बीते दिन एकदिवसीय रैंकिंग अपडेट की. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप-10 में भारत के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं.

ICC Rankings: आईसीसी ने बीते दिन एकदिवसीय रैंकिंग अपडेट की. बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा है. टॉप-10 में भारत के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
four Indian players including kohli in top 10 of latest icc mens odi batting rankings

ICC Rankings: ताजा आईसीसी रैंकिंग में छाए भारतीय बल्लेबाज, टॉप 10 में भारत के चार खिलाड़ी मौजूद Photograph: (X)

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के खिलाड़ी छाए हुए हैं. टॉप-10 में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हैं. जिसमें शुभमन गिल के अलावा विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा, चेज मास्टर विराट कोहली व श्रेयस अय्यर हैं.

शुभमन गिल

Advertisment

आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में टीम इंडिया के शुभमन गिल पहले पायदान पर मौजूद हैं. गिल के 784 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्हें इस स्थान से कोई हटा नहीं पा रहा है. शुभमन लंबे समय से शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. पिछले एक दो साल से वनडे फॉर्मैट में भारतीय ओपनर का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. आईसीसी रैंकिंग में ये झलक रहा है. जहां शुभमन गिल का दबदबा देखने को मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें: बॉलर ने एक बॉल पर दिए 22 रन, नहीं हो रहा है विश्वास, कैरेबियन प्रीमियर लीग में हुआ ये अनोखा कारनामा

रोहित शर्मा

पिछली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आने वाले टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर पर हैं. रोहित के 756 अंक हैं. हाल ही में पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम को पछाड़कर हिटमैन ने यह पोजीशन हासिल की थी. चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ने पांच मैचों में 36 के औसत से 180 रन बनाए थे.

विराट कोहली

विराट कोहली रोहित शर्मा की तरह ही अब केवल वनडे फॉर्मैट खेलते हुए नजर आएंगे. टी20 और टेस्ट इंटरनेशनल को वह अलविदा कह चुके हैं. विराट आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज के 736 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. आखिरी विराट कोहली इस फॉर्मैट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नजर आए थे. जब कोहली के बल्ले से पांच मैचों में 218 रन निकले थे.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर, जिन्हें एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली थी, वह आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हैं. भारतीय बल्लेबाज आठवें नंबर पर हैं. अय्यर के 704 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कमाल का रहा था. जहां दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पांच मैचों में 48.60 के औसत से 243 रन जड़े थे.

ये भी पढ़ें: यूपी टी20 लीग में देखने को मिली जबरदस्त स्टंपिंग, विकेटकीपर ने पलक झपकते ही बल्लेबाज का काम किया तमाम

shreyas-iyer Team India Virat Kohli Rohit Sharma latest icc rankings ICC Rankings updates ICC Rankings ODI icc rankings batsmen ICC Rankings
Advertisment