जिस दिन हो जाएगा ऐसा, उस दिन संन्यास ले लेंगे मोहम्मद शमी, खुद बताया अपना प्लान

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब इस तेज गेंदबाज ने बताया है कि वह कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं.

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब इस तेज गेंदबाज ने बताया है कि वह कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mohammed Shami talk about his retirement

Mohammed Shami talk about his retirement Photograph: (social media)

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. पहले तो वह फिटनेस संबंधी कारणों से बाहर हुए और अब वह स्क्वाड में वापसी नहीं कर पा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से उन्होंने केवल 7 मैच ही खेले हैं. ऐसे में जब एक इंटरव्यू के दौरान शमी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो वह नाराज होने लगे. तो आइए आपको बताते हैं कि शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा.

क्या बोले मोहम्मद शमी?

Advertisment

आज कल एक के बाद एक सीनियर प्लेयर रिटायरमेंट ले रहे हैं. ऐसे में लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी से भी एक इंटरव्यू के दौरान रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया. इसपर शमी ने जवाब देते हुए कहा कि जब वो खेलकर बोर हो जाएंगे, तो संन्यास ले लेंगे.

मोहम्मद शमी ने संन्यास के सावल पर जवाब देते हुए कहा, 'अगर किसी को कोई दिक्कत है, तो मुझसे आकर कह दे. मेरे रिटायरमेंट लेने से क्या किसी का जीवन बेहतर हो जाएगा. मुझे बता दीजिए कि मैं किसके रास्ते में रोड़ा बन गया हूं, जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायरमेंट ले लूं. जिस दिन मेरे अंदर बोरियत आ जाएगी, मैं चला जाऊंगा. आप मुझे नहीं चुनेंगे, लेकिन मेरी मेहनत जारी रहेगी.'

लंबे वक्त से बाहर चल रहे हैं शमी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. शमी ने टीम इंडिया के लिए कुल 5 मैच खेले थे, जिसमें 9 विकेट हासिल किए थे. उसके बाद वह इंजरी के चलते टीम से बाहर हुए, लेकिन फिट होकर भी वह वापसी नहीं कर सके हैं.

मोहम्मद शमी के आंकड़े

मोहम्मद शमी का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने 2013 में भारत के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन वह अक्सर टीम में अंदर-बाहर होते रहे. आंकड़ों की बात करें, तो शमी ने भारत के लिए 64 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 27.71 के औसत से 229 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 108 वनडे मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसेमं 24 के औसत से 206 विकेट अपने नाम किए. 

ये भी पढ़ें: 'खामोशी में हम शोक मना रहे थे', RCB ने 3 महीने बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मोहम्मद शमी mohammed shami cricket news in hindi Latest Sports news in hindi
Advertisment