'खामोशी में हम शोक मना रहे थे', RCB ने 3 महीने बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट

RCB Share Post: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 महीनों के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है और पोस्ट शेयर किए हैं. आइए बताते हैं पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा.

RCB Share Post: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 महीनों के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है और पोस्ट शेयर किए हैं. आइए बताते हैं पोस्ट में उन्होंने क्या-क्या लिखा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB posted on social media after 3 months

RCB posted on social media after 3 months Photograph: (SOCIAL MEDIA)

RCB Post After 3 Months: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 में ट्रॉफी जीती. 3 जून को आरसीबी ने ट्रॉफी जीती, लेकिन उनकी जीत की खुशी मातम में बदल गई, जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से आरसीबी ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं किया था और अब 3 महीनों के बाद फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर किया है. 

RCB ने पोस्ट में क्या लिखा?

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें उसने बताया कि उनका शांत रहना अनुपस्थिति नहीं बल्कि दुख जाहिर करने का तरीका था. 

RCB ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'हमारा शांत रहना अनुपस्थिति नहीं बल्कि दुख था. ये जगह कभी एनर्जी, मैमोरीज और उन खुशनुमा पलों से भरी पड़ी थी, जिन्हें आपने सबसे ज्यादा इंज्वॉय किया, लेकिन 4 जून के बाद से सब कुछ बदल गया. उस दिन के बाद से खामोशी ने जगह बना ली थी. इस खामोशी में हम शोक मना रहे थे, सुन रहे थे और सीख रहे थे. धीरे-धीरे हमने सिर्फ एक रिएक्शन से बढ़कर कुछ बनना शुरू कर दिया. अब कुछ ऐसा है जिस पर हम सच में विश्वास करते हैं.'

'इस तरह RCB CARES अस्तित्व में आया. ये सम्मान देने के साथ-साथ मरहम लगाने और अपने फैंस के साथ खड़े होने के साथ पैदा हुआ. हम अब जश्न मनाने नहीं बल्कि केयर के साथ अपने फैंस को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. कर्नाटक का गौरव बनने के लिए RCB CARES और हम हमेशा ऐसा ही करते रहेंगे.'

RCB ने दिए 10-10 लाख रुपये

3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. 17 साल के इंतजार के बाद मिली इस खिताबी जीत का खूब जश्न मना था. 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे सेलिब्रेशन में फैंस का हुजूम उमड़ा था, भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि सुरक्षाबल उसे काबू नहीं कर सके और भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे. इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपये दिए थे.

ये भी पढ़ें: 'मेरा बस एक ही सपना है वनडे विश्व कप जीतना', मोहम्मद शमी ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: Sri Lanka Squad: श्रीलंका ने किया 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, चरिथ असलंका को मिली टीम की कमान

rcb cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment