/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sanju-samson-2025-09-01-12-50-06.jpg)
Sanju Samson: संजू सैमसन का केरल क्रिकेट लीग में जलवा, चार पारियों में ठोके कुल 355 रन Photograph: (X)
Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग के तहत बीते 31 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स और अल्लेप्पी रिपल्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया. तिरुवनंतपुरम में खेले गए इस मुकाबले को कोच्चि ने जीत लियाा.
सेली सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने 3 विकेटों से रिपल्स की टीम को पराजित कर दिया. इस मैच में एक बार फिर संजू सैमसन की लाजवाब बैटिंग देखने को मिली. जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में टूर्नामेंट का लगातार चौथा अर्धशतक ठोक दिया.
संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी
संजू सैमसन केरल क्रिकेट लीग 2025 में जमकर धमाल मचा रहे हैं. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी की. राइट हैंड बैटर ने 83 रनों की पारी खेली. उनकी ये इनिंग्स महज 41 गेंदों पर आई. जिसमें 2 चौके व 9 छक्के शामिल रहे.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.44 का रहा. संजू को लाजवाब बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि ये इस सीजन उनकी लगातार चौथी फिफ्टी है. साथ ही वह तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट खेलना ' टी-20 स्पेशलिस्ट कहलाने पर रिंकू सिंह ने जताया ऐतराज, दिया ऐसा बयान
चार पारियों में ठोक डाले 355 रन
एशिया कप से पहले संजू सैमसन शानदार लय में नजर आ रहे हैं. केरल क्रिकेट लीग के दौरान पिछली चार पारियों को मिलाकर संजू ने कुल 355 रन ठोके हैं. जिसमें एक शतक व तीन अर्धशतक शामिल है. एरियस कोल्लम सेलर्स के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से 51 गेंदों पर 121 रनों की पारी निकली थी. थ्रिसुर टाइटंस के विरुद्ध उन्होंने 46 गेंदों पर 89 रन जड़े. त्रिवंदरम रॉयल्स के खिलाफ संजू सैमसन 37 गेंदों पर 62 रन ठोकने में कामयाब रहे.
कोच्चि ब्लू टाइगर्स को मिली जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने अल्लेप्पी रिपल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई अल्लेप्पी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोच्चि की टीम ने 1.4 ओवर रहते 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Sanju Samson’s sixes resound like thunder across the Greenfield International Stadium ⚡️#KCLSeason2#KCL2025pic.twitter.com/liOQ6b5ftF
— Kerala Cricket League (@KCL_t20) August 31, 2025
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, अब तो सिर्फ 41 गेंदों में बना दिए इतने रन, मैदान के हर कोने में लगाए छक्के