/newsnation/media/media_files/2025/09/01/rinku-singh-says-my-dream-is-to-play-all-three-formats-for-india-2025-09-01-11-58-58.jpg)
Rinku Singh says my-dream-is-to-play-all-three-formats-for-india Photograph: (social media)
Rinku Singh: भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह इस वक्त यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं और जहां एक के बाद एक तूफानी पारियां खेल रहे हैं. रिंकू एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेलकर एशिया कप 2025 की प्लेइंग-11 में अपनी जगह के लिए पक्की दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने खुद को टी-20 स्पेशलिस्ट प्लेयर कहलाने पर ऐतराज जताया है, क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहते हैं.
'रणजी ट्रॉफी में भी मेरा औसत अच्छा है'
टी-20 फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ रहे रिंकू सिंह इस वक्त यूपी टी-20 लीग में खेल रहे हैं. जहां, उन्होंने अब तक 8 पारियों में 179.46 की स्ट्राइक रेट और 66.40 के औसत से 332 रन बनाए हैं. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट प्लेयर के तौर पर देखा जाने लगा है.
मगर, अब रिंकू ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे अच्छी तरह पता है कि जब-जब मैं सिक्स लगाता हूं, तो फैंस उसे काफी इंज्वॉय करते हैं और यकीन मानिए मैं इसके लिए आप सभी का आभारी हूं. मगर, मेरा रणजी ट्रॉफी में औसत भी बहुत अच्छा है, वहां मेरा औसत 55 से ज्यादा है. मुझे रेड बॉल से क्रिकेट खेलना काफी ज्यादा पसंद है. मैंने भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेले हैं और उनमें से एक में अच्छा प्रदर्शन भी किया था. इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ टी-20 प्लेयर हूं. मेरा मानना है कि यदि मुझे मौका मिले, तो मैं हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.'
'मुझे एक फॉर्मेट का खिलाड़ी कहलाना पसंद'
रिंकू सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें एक फॉर्मेट का प्लेयर कहलाना पसंद नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि वह भारत के लिए टेस्ट खेलें.
रिंकू ने आगे कहा, 'मुझे एक फॉर्मेट का खिलाड़ी कहलाना पसंद नहीं है, क्योंकि मैं खुद को सभी फॉर्मेट का खिलाड़ी मानता हूं. मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट खेलना है और अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उस मौके को भुनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. सुरेश रैना भईया मेरे आइडियल हैं. वो मुझे हमेशा कहते हैं कि रिंकू, हर चीज के लिए तैयार रहना.'
ये भी पढ़ें: चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा, फैंस बोले- 'ये तो क्रिकेट का बेस्ट मूमेंट है'
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने बढ़ा दी है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की चिंता, 5 पारियों में बना दिए 368 रन