चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा, फैंस बोले- 'ये तो क्रिकेट का बेस्ट मूमेंट है'

The Hundred Womens Competition 2025 : द हंड्रेड वुमेन्स कॉम्पटीशन में खिताबी जीत दर्ज करने वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स वुमेन्स टीम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

The Hundred Womens Competition 2025 : द हंड्रेड वुमेन्स कॉम्पटीशन में खिताबी जीत दर्ज करने वाली नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स वुमेन्स टीम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Northern Superchargers Women team

Northern Superchargers Women team Photograph: (social media)

The Hundred Womens Competition 2025 : क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है बल्कि भावनाओं से भी जुड़ा रहता है. कई बार मैदान पर ऐसे नजारे देखने को मिलते हैं, जो लोगों को भावुक कर देते हैं. अब द हंड्रेड टूर्नामेंट में चैंपियन बनी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स महिला टीम ने कुछ ऐसा किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

Advertisment

द हंड्रेड वुमेन्स चैंपियनशिप के फाइनल मैच में नॉर्थर्न सुपरचार्जर्स महिला टीम ने साउथर्न ब्रेव वुमेन्स टीम को हराकर खिताबी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद पूरी टीम जश्न मनाने लगी, इसी दौरान देखा गया कि टीम की सेलिब्रेशन के दौरान टीम की एक साथी खिलाड़ी Georgia Wareham का कटआउट लेकर आ जाती है और फिर वो सभी उसके साथ भी जीत का जश्न मनाते हैं. अब आप भी सोच रहे होंगे भला ये कटआउट सेलिब्रेशन के बीच में क्यों है? 

दरअसल, ये Georgia Wareham हैं, जो नॉर्थर्न टीम का हिस्सा थीं, लेकिन इंजरी के चलते द हंड्रेड से रूल्ड आउट हो गईं. ऐसे में उनकी साथी खिलाड़ियों ने उन्हें जश्न में शामिल करने के लिए ये अनोखा तरीका आजमाया, जिसने फैंस को काफी इम्प्रेस किया है.

नॉर्थर्न महिला टीम ने जीती ट्रॉफी

टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स महिला टीम का सामना साउथर्न ब्रेव महिला टीम से हुआ. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथर्न ब्रेव वुमेन्स टीम ने 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 116 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इस टारगेट को नॉर्थर्न की टीम ने 88 गेंदों पर सिर्फ 3 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया. 

यहां देखें फैंस के रिएक्शंस

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट का रिजल्ट आ गया सामने, जानिए कितना रहा हिटमैन का स्कोर?

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, अब तो सिर्फ 41 गेंदों में बना दिए इतने रन, मैदान के हर कोने में लगाए छक्के

Viral Video cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment