/newsnation/media/media_files/2025/09/01/rohit-sharma-pass-yo-yo-test-with-19-4-before-australia-tour-claim-in-reports-2025-09-01-09-19-46.jpg)
Rohit Sharma Pass Yo-Yo Test with 19-4 before australia tour claim in reports Photograph: (social media)
Rohit Sharma Pass Yo-Yo Test: भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इससे पहले रोहित की फिटनेस लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है. हिटमैन की फिटनेस पर सवाल उठ रहे थे, जिसका जवाब देने के लिए रोहित बेंगलुरु में यो-यो टेस्ट देने पहुंचे. उन्होंने इस टेस्ट को ना केवल पास किया बल्कि अच्छे ग्रेड के साथ इसे क्लीयर किया है. आइए आपको बताते हैं रोहित ने कितने स्कोर के साथ ये टेस्ट पास किया है.
खिलाड़ियों ने पास कर लिया यो-यो टेस्ट
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रोहित शर्मा, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल सहित कई खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट दिया, जिसका रिजल्ट आ चुका है. ये दोनों ही खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में पास हो गए हैं.
पीटीआई के अनुसार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे अन्य खिलाड़ी भी इस टेस्ट में पास हो गए हैं और इस प्रकार सीजन के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि खिलाड़ियों ने न केवल मानक यो-यो टेस्ट, बल्कि डीएक्सए स्कैन भी करवाया है.
रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
यो-यो टेस्ट तो कई भारतीय खिलाड़ी देने पहुंचे, लेकिन सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का टेस्ट देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, रविवार 31 अगस्त को फिटनेस टेस्ट का दूसरा दिन था और सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट हुआ, जिसमें ODI कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे.
सभी की नजरें हिटमैन पर टिकी हुई थीं, क्योंकि वह आईपीएल 2025 के बाद से एक्शन में नहीं थे. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो रोहित ने न केवल यो-यो टेस्ट को पास किया है बल्कि 19.4 का स्कोर किया है. टेस्ट पूरे होने के बाद रोहित शर्मा वापस मुंबई लौट गए और उनके जो वीडियो सामने आए, उसमें ‘हिटमैन’ काफी फिट नजर भी आ रहे थे.
Rohit Sharma pass Yo-Yo test with great score 19.4pic.twitter.com/fneHrT2xec
— Vishal (@Riyalvishal35) August 31, 2025
Captain Rohit Sharma back in Mumbai after clear fitness test at NCA.🔥 pic.twitter.com/1TxQPiAEUT
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 31, 2025
बताते चलें, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इसी सप्ताह एशिया कप के लिए यूएई रवाना होना है. वहीं, रोहित शर्मा अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, अब तो सिर्फ 41 गेंदों में बना दिए इतने रन, मैदान के हर कोने में लगाए छक्के