संजू सैमसन ने बढ़ा दी है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की चिंता, 5 पारियों में बना दिए 368 रन

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस तरह उन्होंने स्क्वाड में शामिल 2 खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है.

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन लगातार तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस तरह उन्होंने स्क्वाड में शामिल 2 खिलाड़ियों की चिंता बढ़ा दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson increased tension of 2 players for asia cup 2025 playing 11

Sanju Samson increased tension of 2 players for asia cup 2025 playing 11 Photograph: (social media)

ASIA CUP 2025: एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन को स्क्वाड में शामिल किया गया, उसके बाद से तो मानो संजू सैमसन का बल्ला आग उगल रहा है. संजू इस वक्त केरल क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने पिछले 4 मैचों में 4 तूफानी अर्धशतक बनाए हैं और 3 बार तो उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. मगर, संजू के इस प्रदर्शन से टीम इंडिया के ही 2 खिलाड़ियों की टेंशन बढ़ गई है.

संजू सैमसन का बल्ला उगर रहा है आग

Advertisment

केरल क्रिकट लीग में खेल रहे संजू सैमसन इस वक्त तूफानी फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने पिछले 4 मैच खेले हैं 4 अर्धशतक लगाए हैं और 3 बार उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसकी 5 पारियों में 186.80 की स्ट्राइक रेट और 73.60 के औसत से 368 रन बनाए हैं.

प्लेइंग-11 के लिए ठोका दावा

एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, तब माना जा रहा था कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा. चूंकि, वह ओपनिंग करते हैं और ओपनिंग के लिए उपकप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी फर्स्ट च्वॉइस होगी. मगर, अब संजू जिस तरह से लगातार रन बना रहे हैं और अपना फॉर्म साबित कर रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि वह प्लेइंग-11 के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं.

संजू के फॉर्म ने बढ़ाई 3 खिलाड़ियों की टेंशन

हम जिन 3 खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, वह हैं शुभमन गिल, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा. दरअसल, संजू के फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए भेज सकती है. वहीं, गिल को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है. ऐसे में तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़ सकता है. साथ ही जितेश शर्मा को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के यो-यो टेस्ट का रिजल्ट आ गया सामने, जानिए कितना रहा हिटमैन का स्कोर?

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, अब तो सिर्फ 41 गेंदों में बना दिए इतने रन, मैदान के हर कोने में लगाए छक्के

संजू सैमसन sanju-samson cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment