/newsnation/media/media_files/2025/09/01/sam-billings-2025-09-01-13-21-19.jpg)
Sam Billings: सैम बिलिंग्स ने रच दिया इतिहास, धोनी-रोहित की लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम Photograph: (X)
Sam Billings: मेंस हंड्रेड लीग 2025 की बीते दिन समाप्ति हुई. लॉर्ड्स में टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया. जहां ओवल इनविंसिबल्स और ट्रेंट रॉकेट्स आमने-सामने थी. इस मैच को ओवल की टीम ने एकतरफा अंदाज में 26 रनों के अंतर से जीत लिया.
सैम बिलिंग्स ने कप्तान के तौर पर इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने नेतृत्व में लगातार तीसरे सीजन इनविंसिबल्स को हंड्रेड लीग का खिताब जिताया. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 खिताब जीतने के मामले में अब वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
ओवल इनविंसिबल्स बनी चैंपियन
बीते 31 अगस्त को मेंस हंड्रेड लीग के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले खेलने आई इस टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा. टीम के लिए विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली. इसके अलावा जॉर्डन कॉक्स के बल्ले से भी 40 रनों की पारी निकली.
रॉकेट्स की गेंदबाजी की बात करें तो मार्कस स्टॉइनिस दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 169 रनों का टारगेट चेज करने आई ट्रेंट रॉकेट्स ने महज 37 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. स्टॉइनिस ने 64 रन ठोके. हालांकि टीम को जिताने के लिए इतना काफी नहीं था. आखिर में यह टीम 142 रनों तक ही पहुंच सकी. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले नाथन सॉउटर ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: The Hundred: ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरा खिताब जीता, सैम बिलिंग्स की कप्तानी में बनी हंड्रेड लीग की चैंपियन
सैम बिलिंग्स ने रचा इतिहास
सैम बिलिंग्स ने अपनी कप्तानी में ओवल इनविंसिबल्स को लगातार तीसरे सीजन में खिताब जिता दिया. इस टीम ने 2023, 2024 व 2025 में ट्रॉफी जीती है. बिलिंग्स की कप्तान के तौर पर ये पांचवीं टी20 ट्रॉफी है. तीन हंड्रेड लीग की ट्रॉफी के अलावा उनके नाम इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट के अलावा टी20 ब्लास्ट का खिताब दर्ज है. उनसे आगे केवल एमएस धोनी (9) व रोहित शर्मा (8) हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
🏆 3 YEARS IN A ROW! 🏆
— The Hundred (@thehundred) August 31, 2025
Oval Invincibles are 2025 champions! #TheHundredFinalpic.twitter.com/UlHzSpeIQ8
ये भी पढ़ें: 'मेरा सपना भारत के लिए टेस्ट खेलना ' टी-20 स्पेशलिस्ट कहलाने पर रिंकू सिंह ने जताया ऐतराज, दिया ऐसा बयान