/newsnation/media/media_files/2025/08/26/ruturaj-gaikwad-2025-08-26-16-53-00.jpg)
Ruturaj Gaikwad Photograph: (Social Media)
Ruturaj Gaikwad Century: टीम इंडिया इस वक्त एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है. इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया इस वक्त कोई सीरीज नहीं खेल रही है. इसलिए बूची बाबू टूर्नामेंट चर्चाओं का विषय बना हुआ है. अब इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ शतक लगाया है. बता दें कि गायकवाड़ को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक
बूची बाबू टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली. इसके बाद दूसरे मैच से वो बाहर हो गए, लेकिन तीसरे मैच में वापसी करते ही शतक जड़ दिया है. गायकवाड़ जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो महाराष्ट्र टीम का स्कोर 64 था. इसके बाद उन्होंने कमान संभाली और टीम को एक अच्छे स्कोर पर पहुंचाया.
अब दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में अगला मैच खेलेंगे इसकी कम संभावना है, क्योंकि उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना गया है. ऐसे में वो अब वो दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. वो अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दलीप ट्रॉफी में वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो एशिया कप के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
IPL 2025 के बीच सीजन ही बाहर हो गए थे ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. हालांकि आईपीएल 2025 के बीच सीजन ही इंजरी की वजह से वो बाहर हो गए थे, जिसके बाद एमएस धोनी ने फिर से CSK की कमान संभाली थी. हालांकि सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अब अगले सीजन सीएसके उन्हें रिटेन करती है तो देखने वाली बात होगी कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को और बाबर आजम को मिलेगा एशिया कप में मौका? इस तारीख तक टीमें स्क्वाड में कर सकती हैं बदलाव
यह भी पढ़ें: विराट और रोहित ही नहीं, इस साल कुल इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने 1 बॉल पर बना दिए 13 रन, वायरल वीडियो में देखिए कैसे असंभव को बनाया संभव