विराट और रोहित ही नहीं, इस साल कुल इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास

साल 2025 में भारत के कई खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट लिया. इस लिस्ट में रोहित और विराट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. तो आइए आपको उन सभी 7 भारतीयों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस साल संन्यास का ऐलान किया.

साल 2025 में भारत के कई खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट लिया. इस लिस्ट में रोहित और विराट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. तो आइए आपको उन सभी 7 भारतीयों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस साल संन्यास का ऐलान किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 7 indian cricketers announced retirement including virat kohli and rohit sharma

these 7 indian cricketers announced retirement including virat kohli and rohit sharma Photograph: (social media)

साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के कई बड़े खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का ऐलान किया. हाल ही में लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इससे पहले रोहित और विराट ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहा था. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने साल 2025 में रिटायरमेंट की घोषणा की.

चेतेश्वर पुजारा

Advertisment

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहते हुए सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. पुजारा लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद ही उन्होंने ये फैसला किया. इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 7195 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 35 फिफ्टी और 19 सेंचुरी आई. पुजारा ने भारत के लिए 5 वनजे मैच भी खेले.

विराट कोहली

विराट कोहली ने भी मई महीने में ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. विराट ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत के बाद टी-20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लिया था और अब वह टेस्ट फॉर्मेट भी छोड़ चुके हैं. ऐसे में अब वह सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही एक्टिव हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इसी साल 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इससे पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज कर हिटमैन ने टी-20 फॉर्मेट को भी अलविदा कहा था. हिटमैन भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए.

ऋद्धिमान साहा

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले, जिसमें साहा ने 40 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 29 के औसत से 1354 रन बनाए. वहीं, 9 वनडे मैचों में 13.7 के औसत से 41 रन बनाए. उनके नाम 3 इंटरनेशनल शतक भी दर्ज हैं.

पीयूष चावला

भारतीय क्रिके टीम के स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला ने इस साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. चावला ने 3 टेस्ट, 7 टी20 और 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 7, 32 और 4 विकेट अपने नाम किए.

वरुण आरोन

साल 2025 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का नाम भी शामिल है. उन्होंने इसी साल जनवरी महीने में ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट अपने नाम किए.

ऋषि धवन

भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी ऋषि धवन ने 5 जनवरी 2025 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास लिया है. वह अब वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. धवन ने भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं. हालांकि, धवन 

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, टॉप पर है ये दिग्गज

Cheteshwar pujara Rohit Sharma Virat Kohli cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment