Rohit Sharma: रोहित शर्मा के फैंस को झटका, सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर, नए कप्तान के साथ ऐसी होगी प्लेइंग XI

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह ये खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह ये खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma to be out of Sydney test IND vs AUS Jasprit Bumrah to lead Prasidh Krishna to come back in playing XI

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के फैंस को झटका, सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर, नए कप्तान के साथ ऐसी होगी प्लेइंग XI (Image- Social )

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में किसी भारतीय खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया है तो वे हैं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा. रोहित पिछले 3 टेस्ट में पूरी तरह फेल रहे हैं. इस वजह से उन्हें सीरीज के आखिरी सिडनी टेस्ट से बाहर करने की बात चल रही थी जो अब सच साबित होने वाली है. रोहित और उनके फैंस के लिए ये बड़ा झटका है.

Advertisment

खुद लिया फैसला

रिपोर्टों के मुताबिक रोहित शर्मा खुद भी अपनी खराब फॉर्म से परेशान हैं और इसी वजह से उन्होंने टीम हित में खुद को प्लेइंग XI से बाहर रखने का फैसला लिया है. रोहित की जगह प्लेइंग XI में चौथे टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल की एंट्री हो सकती है. वे तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे. जायसवाल के साथ केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. 

ये खिलाड़ी होगा कप्तान

खबरे आ रही थी कि रोहित शर्मा अगर 5 वें टेस्ट से बाहर रहने का निर्णय लेते हैं तो उनकी जगह विराट कोहली को कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाएगी. बता दें कि बुमराह टीम के उपकप्तान हैं, इस सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे 30 विकेट ले चुके हैं.

भारत ने पर्थ में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट बुमराह की कप्तानी में ही 295 रन से जीता था. इसलिए रोहित के बाद वे ही कप्तान होंगे. आकाशदीप भी इंजर्ड हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है. प्रसिद्ध को इस सीरीज में अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है. इसके अलावा और किसी बदलाव की संभावना नहीं है.

संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृ्ष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) 

ये भी पढ़ें-  Khel Ratna Prize Money: खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं मनु भाकर, हरमनप्रीत सिंह, डी गुकेश और प्रवीण को कितना पैसा मिलेगा?

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में ये 3 बल्लेबाज बना सकते हैं 1000 से ज्यादा रन, रचा जाएगा नया इतिहास

ये भी पढ़ें-  Ravi Shastri : 'अगर रोहित रिटायरमेंट लेता है, तो मुझे...' गंभीर की PC के बाद वायरल हुआ शास्त्री का बड़ा बयान

cricket news in hindi jasprit bumrah Rohit Sharma ind-vs-aus Prasidh Krishna Sydney Test
      
Advertisment