Rohit Sharma: रोहित शर्मा इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद बीते शुक्रवार (16 मई) को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड (Rohit Sharma Stand) का उद्घाटन हुआ था. इस दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा के माता-पिता के साथ पूरा परिवार मौजूद था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि रोहित अपने छोटे भाई विशाल को डांट रहे हैं. बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम रोहित शर्मा का होम ग्राउंड रहा है.
रोहित शर्मा ने भाई को लगाई डांट
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा अपने छोटे भाई को कुछ कहते नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह मामला गाड़ी में स्क्रैच लगने से जुड़ा है. रोहित ने डेंट की तरफ इशारा करते हुए अपने छोटे भाई, विशाल से पूछा, "ये क्या है." विशाल ने जवाब में 'रिवर्स', तभी रोहित शर्मा ने उनकी बात काटते हुए कहा, "किसका, तेरे से?" रोहित शर्मा का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि रोहित शर्मा को गाड़ियों से काफी लगाव है. वो कई बार खुद ड्राइव करते नजर आए हैं.
IPL 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं रोहित शर्मा
IPL 2025 में रोहित शर्मा अब अच्चे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. रोहित ने आईपीएल 2025 में अब तक 30 की औसत और 152.28 की स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार मानी जा रही है. हालांकि टीम के अब बस 2 मुकाबले बचे हैं, लेकिन एमआई इन मैचों में जीत हासिल कर लेगी है तो प्लेऑफ में पहुंचना तय है. अब देखने वाली बात होगी के बचे मैचों में रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल के बल्ले से अब चौके-छक्कों की बारिश हुई तय, दिल्ली कैपिटल्स ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: 'इतने छक्के लगा दिए कि आपके नाम पर स्टैंड का नाम रखना पड़ा', राहुल द्रविड़ की ये बात सुन खुश हो जाएंगे Rohit Sharma फैंस
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर्स में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, 4 अर्धशतक लगा चुका है