/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rohit-sharma-captaincy-record-2025-10-04-16-18-51.jpg)
कैसा है रोहित शर्मा का बतौर कप्तान रिकॉर्ड? Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Captaincy Record: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा अब वनडे टीम के कप्तान नहीं है. आज यानि 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 19 अक्टूबर से दौरे की शुरुआत होने वाली है, जहां 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 शृंखला खेली जाएगी.
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस वार्ता के जरिए टीम की घोषणा की. शुभमन गिल के वनडे टीम के कप्तान होने के साथ ही अब रोहित शर्मा किसी भी फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहे हैं. आइए हिटमैन के कप्तानी रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं.
वनडे में हिट रोहित
रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी से भारत को एशिया कप 2018 में चैंपियन बनाया था. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 में भारत फाइनल के अलावा कोई मैच नहीं हारा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अविजित रहकर ट्रॉफी अपने कब्जे में की. हिटमैन ने भारत के लिए कुल 56 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी जिसमें से 42 में उन्हें जीत हासिल हुई. इस लिहाज से उनका विनिंग परसेंटेज 75% का रहा.
टी20 में नहीं कोई तोड़
5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा ने 2 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान संभाली. साल 2022 में भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया तो साल 2024 में चैंपियन बनकर ही दम लिया. 11 साल बाद टीम इंडिया के हिस्से में आईसीसी ट्रॉफी आई. फाइनल ही उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. रोहित ने 62 टी20 इंटरनेशनल में से 49 में जीत दर्ज की, इस फॉर्मेट में विनिंग परसेंटेज 79% है.
टेस्ट में भी दमदार रोहित
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा को अपनी जगह बनाने में काफी समय लगा. साल 2013 में पदार्पण करने के बावजूद उन्हें 6 साल तक टीम से बाहर रहना पड़ा लेकिन जब वापसी हुई तो धमाकेदार हुई. साल 2022 की शुरुआत में विराट कोहली के कप्तानी से इस्तीफे के बाद रोहित शर्मा के कंधों पर जिम्मेदारी आई जिसे उन्होंने बखूबी निभाया. रोहित ने 24 टेस्ट में कप्तानी की, जिसमें से 12 बार नतीजा उनके पक्ष में रहा. यानि टेस्ट में जीत का प्रतिशत 50% का रहा.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान
यह भी पढ़ें - IND vs WI: भारत के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बौखलाए वेस्टइंडीज के कप्तान, इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटाया, अजीत अगरकर ने बताई असली वजह