रोहित शर्मा को क्यों कप्तानी से हटाया, अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

Ajit Agarkar On Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम से रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

Ajit Agarkar On Captaincy: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम से रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. अजीत अगरकर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ajit Agarkar On Captaincy

Ajit Agarkar On Captaincy Photograph: (social media)

Ajit Agarkar On Captaincy: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. स्क्वाड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है और शुभमन गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइए आपको उस वजह के बारे में बताते हैं, जिसके चलते बोर्ड ने ये फैसला लिया है. इसका खुलासा खुद चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने किया है.

Advertisment

अजीत अगरकर ने बताई असली वजह

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कप्तान के रूप में शुभमन गिल को चुना गया है. रोहित शर्मा स्क्वाड का हिस्सा तो हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर बोर्ड ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? इसका जवाब प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दिया है.

अगरकर ने बताया कि, 'तीनों फॉर्मेट के लिए तीन कप्तान रखना प्रैक्टिकली पॉसिबल नहीं है और यह वर्तमान में सबसे कम खेला जाने वाला फॉर्मेट है. हमारा ध्यान टी20 विश्व कप पर है. हमारी योजना गिल को अच्छी तरह सेटल होने के लिए समय देने की है.'

विराट और रोहित पर बोले अगरकर

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर अपडेट दी गई है. चीफ सिलेक्टर ने बताया है कि विराट और कोहली ने जरूरी सभी औपचारिकताएं पूरी की हैं.

अजीत अगरकर ने कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम में शामिल होने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं. हम हमेशा चुने गए नामों को COE को भेजते हैं और उनकी फिटनेस की पुष्टि करते हैं.'

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान

ये भी पढ़ें:IND vs WI: 146 पर ही ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज, भारत ने पारी और 140 रनों से जीता अहमदाबाद टेस्ट

अजीत अगरकर ajit agarkar ind-vs-aus india vs australia ODI captain cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma
Advertisment