Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का 6 फरवरी से आगाज हो रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. वहीं इस सीरीज में बतौर बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका होगा. अगर रोहित शर्मा अपनी अगली 19 वनडे पारियों में महज 134 रन बना लेते हैं, तो वो एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.
ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के पास वनडे में 11,000 रन पूरे का मौका होगा. अगली 19 वनडे पारियों में रोहित सिर्फ 134 रन बना लेते हैं तो वो वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. हालांकि रोहित और फैंस चाहेंगे कि ये कीर्तिमान वो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ही हासिल कर लें.
टॉप पर हैं विराट कोहली
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने कोहली ने 222 मैचों में इस आंकड़े को छूआ था. वहीं इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 276 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था. वहीं इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग तीसरे नंबर पर हैं. पोटिंग ने 286 मैचों में ये कारनामा किया था. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 288 वनडे मैचों में 11 हजार का आंकड़ा छूआ था.
ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर
रोहित शर्मा ने 265 वनडे मैचों अब तक 92.44 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की औसत से 10,886 रन बना चुके हैं, जिसमें 31 शतक 57 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं रोहित दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 3 दोहरा शतक लगाए हैं. वनडे में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 264 रन है. यह वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर है.
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: रोहित शर्मा के छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने क्या कहा?