Abhishek Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 5वां टी 20 मैच खेला गया. भारत इस सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रहा था इसलिए भारतीय फैंस के लिए इस मैच का महत्व बहुत ज्यादा नहीं था लेकिन अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से इस मैच को यादगार बना दिया. अभिषेक ने कई बड़े रिकॉर्ड इस मैच में तोड़ दिए.
अभिषेक ने खेली तूफानी शतकीय पारी
अभिषेक शर्मा संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे. संजू 2 छक्के और 1 चौका लगाकर आउट हो गए लेकिन अभिषेक रुके रहे. पहले 17 गेंद पर अभिषेक ने अर्धशतक लगाया फिर 37 गेंद में शतक लगा दिया. भारत की तरफ से ये दूसरा सबसे तेज टी 20 शतक है. पहला तेज शतक रोहित के नाम है. रोहित ने 35 गेंद में ये कारनामा किया था. अभिषेक ने 54 गेंद में 135 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 छक्के और 7 चौके लगाए.
तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
भारत की तरफ से एक टी 20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा के नाम था. तीनों ने 10-10 छक्के लगाए थे. अभिषेक ने 13 छक्के लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या आपको पता है कि इसके पहले एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का भारतीय रिकॉर्ड किसके नाम था. इसके जवाब में अभिषेक ने तुरंत कहा रोहित शर्मा और कौन?.
अभिषेक ने बनाए ये रिकॉर्ड
अभिषेक ने 17 गेंद में अर्धशतक लगाया. भारत की तरफ से ये दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. अभिषेक ने 37 गेंद में शतक लगाया. भारत की तरफ से टी 20 में ये दूसरा सबसे तेज शतक है. पहला रोहित के नाम है जो उन्होंने 35 गेंद में लगाया था. अभिषेक की 135 रन की पारी टी 20 में भारत की तरफ से सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है.
ये भी पढ़ें- Shivam Dube: अब इस टीम के लिए खेलेंगे शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव को भी मिला मौका
यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: अगर समय है तो डोमेस्टिक क्रिकेट खेलें, रोहित शर्मा-विराट कोहली पर मोहम्मद सिराज ने और क्या कहा?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ग्लैन मैक्सवेल का ये फॉर्म देख गदगद होगी पंजाब किंग्स, मिल सकती है पहली ट्रॉफी