/newsnation/media/media_files/2025/10/15/rohit-sharma-ind-vs-aus-2025-10-15-11-59-32.jpg)
रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. 7 महीने के अंतराल के बाद रोहित टीम इंडिया की जर्सी में नजर आने वाले हैं. वर्ल्ड कप 2027 के लिहाज से यह सीरीज उनके लिए जरूरी होने वाली है. फैंस को भी हिटमैन से धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद है. अगर यह ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित के नाम रहा तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
रोहित शर्मा बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने का रिकॉर्ड है. कंगारू टीम के खिलाफ उन्होंने 46 वनडे मैचों में 88 छक्के लगाए हैं. यानि अब उन्हें 100 सिक्स लगाने के लिए सिर्फ 12 की छक्कों की जरूरत है. अगर रोहित ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं. ये रिकॉर्ड ऐतिहासिक हो जाएगा. जिसको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है.
ये खिलाड़ी भी लिस्ट में
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में रोहित शर्मा नंबर-1 पर है. उनके बाद ग्लेन मैक्सवेल आते हैं, उन्होंने 33 वनडे में 45 छक्के लगाए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 35 सिक्स लगाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैच खेले. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 55 वनडे में 33 सिक्स जड़े. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और एरॉन फिंच संयुक्त रूप से नंबर-5 पर हैं. इन दोनों ने 32-32 छक्के लगाए थे.
19 अक्टूबर से सीरीज शुरू
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है, पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा.दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा फिर आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में होना तय है. शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया आज यानि 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है.
यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप
यह भी पढ़ें - टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी उड़ान, रोहित-विराट की दिखी झलक, वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें - तीन में से 3 मैच हार चुकी पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती, हारने पर टूर्नामेंट से बाहर होने का बन जाएगा खतरा