Rohit Sharma: रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में कैसा है कप्तानी का रिकॉर्ड? रिपोर्ट कार्ड शानदार

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी भी भारत के कप्तान हैं. आइए उनके रिपोर्टकार्ड पर नजर डालते हैं.

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 से तो संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे में अभी भी भारत के कप्तान हैं. आइए उनके रिपोर्टकार्ड पर नजर डालते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma captaincy track record in odi in hindi

rohit sharma captaincy track record in odi in hindi Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Rohit Sharma Captaincy Record: रोहित शर्मा टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, लेकिन अभी भी वह वनडे फॉर्मेट में एक्टिव हैं और टीम के कप्तान भी हैं. मगर, इस बीच रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि भारत की अगली वनडे सीरीज में कमान शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. तो आइए आपको रोहित के वनडे कैप्टेंसी के आंकड़ों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा की वनडे कैप्टेंसी के रिकॉर्ड्स क्या हैं?

भारतीय क्रिकेट टीम को 9 महीनों में 2 आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा के वनडे कैप्टेंसी के रिकॉर्ड्स बेहतरीन हैं. हिटमैन ने 2017-2025 तक भारत के कुल 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिसमें 42 मैचों में जीत दर्ज की और 12 मैचों में हार का सामना किया. वहीं एक मैच टाई हुआ और 1 मैच बिना रिजल्ट के रहा. इस तरह हिटमैन का कैप्टेंसी विनिंग प्रतिशत 75 का रहा है, जो वाकई काफी शानदार है.

ये भी पढ़ें: 'यहां छुट्टी मनाने थोड़ी आए हैं', गौतम गंभीर ने किससे और क्यों कही ये तीखी बात

शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है कप्तानी?

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को कमान सौंपी गई. तो ऐसा माना जा रहा है कि रोहित के बाद तो वनडे टीम की कमान गिल को ही सौंपी जा सकती है. मगर, इस बीच कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें गिल को वनडे कप्तानी देने का दावा किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. ऐसे में सवाल उठता है कि हिटमैन के पास कब तक वनडे टीम की कमान रहेगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा, अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है भारत अक्टूबर में जो वनडे सीरीज खेलेगा, उसमें रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. हालांकि, अभी तक इस मामले पर बीसीसीआई या फिर क्रिकेटर द्वारा कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल को आउट कर ये क्या कर बैठे जोफ्रा आर्चर, सेलिब्रेशन हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, लॉर्ड्स में फाइफर लेकर रचा इतिहास

sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma रोहित शर्मा भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment