/newsnation/media/media_files/2025/07/11/jasprit-bumrah-took-five-wicket-haul-at-lords-2025-07-11-18-38-40.jpg)
jasprit bumrah took five wicket haul at lords Photograph: (social media)
IND vs ENG Jasprit Bumrah Created History: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल चटकाया है. उनका 5वां शिकार जोफ्रा आर्चर हुए. अब बुमराह का नाम लॉर्ड्स के ऑनर्ड बोर्ड पर नजर आएगा. इसी के साथ बुमराह विदेश में सबसे अधिक फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने लिया फाइफर
BUMRAH's NAME IN LORD's HONOURS BOARD - THE GREATEST IN MODERN ERA..!!! 👑 pic.twitter.com/Fd5kxF5Xqf
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइव विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है. वह विदेश में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
लॉर्ड्स में बुमराह ने अपना विकेट हैरी ब्रूक के रूप में लिया. फिर दूसरे दिन की शुरुआत में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 7 गेंदों में 3 विकेट झटक लिए. बेन स्टोक्स 44, जो रूट 104, क्रिस वोक्स बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर बुमराह ने 5वां विकेट जोफ्रा आर्चर के रूप में लिया, जो 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कपिल देव को छोड़ा पीछे
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर फाइव विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया है. वह विदेश में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में दिग्गज कपिल देव को पीछे छोड़ा है. कपिल देव ने 66 टेस्ट मैचों में 12 बार विदेश में फाइफर लिए थे. अब बुमराह कपिल देव से आगे निकल गए हैं. ये बुमराह का 13वां फाइफर है, जो उन्होंने (35) विदेशी सरजमीं पर लिया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: केएल राहुल ने टपकाया जिसका कैच, उसने तो जड़ दी फिफ्टी, भारत की बढ़ी मुश्किलें
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ की इंजरी पर BCCI ने जारी किया अपडेट, बताया अब कब मैदान पर दिखेंगे पंत?