/newsnation/media/media_files/2025/07/11/kl-rahul-drop-catch-of-jamie-smith-he-was-started-his-innings-now-complete-fifty-ind-vs-eng-3rd-test-2025-07-11-18-09-01.jpg)
kl rahul drop catch of jamie smith he was started his innings now complete fifty IND vs ENG 3rd test Photograph: (social media)
IND vs ENG: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है. इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जब केएल राहुल ने स्लिप में जेमी स्मिथ का एक आसान सा कैच छोड़ दिया, जिसके बाद पिछले मैच में शतक लगाकर आ रहे जेमी सेट हो गए और उन्होंने फिफ्टी लगा दी. ये कहना गलत नहीं होगा कि जेमी स्मिथ का कैच छोड़ना भारत को भारी पड़ रहा है.
केएल राहुल ने छोड़ा था आसान सा कैच
इंग्लैंड दौरे पर अब तक भारतीय टीम दर्जनों कैच छोड़ चुकी है. अब लॉर्ड्स में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में केएल राहुल ने जेमी स्मिथ का एक आसान सा कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दे दिया, जिसका बल्लेबाज ने बखूबी फायदा और अर्धशतक जड़ दिया है.
दरअसल, 87वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मौका बनाया था, लेकिन स्लिप में खड़े केएल के हाथों से कैच छूट गया. ये गेंद सीधे केएल राहुल के हाथों में आई थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी इस कैच को पकड़ नहीं सके और स्मिथ को बड़ा जीवनदान मिला. राहुल की फील्डिंग को देख सिराज भी काफी निराश दिखे.
Terrible fielding from kl Rahul.
— Harsh (@A16H_) July 11, 2025
Dropped an important catch. pic.twitter.com/mLewLFScp6
भारतीय टीम को विकेट की दरकार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने बल्लेबाजी का फैसला किया और उनकी टीम इस फैसले को सही साबित करके दिखा रही है. पहले दिन भारत सिर्फ 4 विकेट ले सका था, लेकिन दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने 7 गेंदों के अंदर सेट बेन स्टोक्स और शतकवीर जो रूट और क्रिस वोक्स को चलता किया. इस तरह इंग्लैंड के 3 विकेट लेकर उन्होंने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
51 के स्कोर पर पवेलियन लौटे स्मिथ
बर्मिंघम में डैडी हंड्रेड लगाकर आ रहे जेमी स्मिथ ने केएल राहुल के हाथों मिले जीवनदार का फायदा उठाया और अर्धशतक लगाया. हालांकि, सिराज की गेंद पर ही उन्हें जीवनदान मिला था और सिराज ने ही उनका विकेट लिया. जेमी 56 गेंदों पर 51 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: ऋषभ की इंजरी पर BCCI ने जारी किया अपडेट, बताया अब कब मैदान पर दिखेंगे पंत?