IND vs ENG: ऋषभ की इंजरी पर BCCI ने जारी किया अपडेट, बताया अब कब मैदान पर दिखेंगे पंत?

IND vs ENG: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगी थी, जिसपर अब बीसीसीआई ने खुद आधिकारिक अपडेट शेयर किया है.

IND vs ENG: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लगी थी, जिसपर अब बीसीसीआई ने खुद आधिकारिक अपडेट शेयर किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rishabh pant injury update by bcci reveals when he will back in the action ind vs eng lords test

rishabh pant injury update by bcci reveals when he will back in the action ind vs eng lords test Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद सवाल था कि क्या वह दूसरे दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं? इसपर खुद बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए क्लीयर कर दिया है कि पंत खेल के दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरेंगे, क्योंकि मेडिकल टीम की तरफ से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.

Advertisment

ऋषभ पंत दूसरे दिन 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत एक्शन में नजर नहीं आएंगे, जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कर दी है. बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे.

कैसे लगी थी चोट?

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को चोट लगी थी. गेम के पहले दिन बुमराह की एक लेग साइड से बाहर जाती हुई गेंद को रोकने के चक्कर में पंत खुद को इंजर्ड करा बैठे, क्योंकि रफ्तारभरी वो गेंद पर के बाएं हाथ की उंगली में लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द में कराहते देखा गया. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने प्राथमिक उपचार भी दिया, मगर इससे पंत को आराम नहीं हुआ और उन्होंने मैदान छोड़ दिया.

बल्लेबाजी में पड़ेगी पंत की जरूरत

ध्रुव जुरेल एक अच्छे विकेटकीपर हैं, जो ऋषभ पंत की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं. मगर, जब बात बल्लेबाजी की आएगी, तो टीम इंडिया अपने विस्फोटक बल्लेबाज को दोबारा एक्शन में देखना चाहेगी.

पंत इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई और इस सीरीज में 342 रन बनाकर तीसरे हाईएस्ट स्कोरर बने हुए हैं. ऐसे में हर कोई यही उम्मीद करेगा कि जब भारत की बल्लेबाजी आए, तो पंत भी बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहें.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 7 गेंदों में लिए 3 विकेट, कप्तान स्टोक्स सहित इन बल्लेबाजों को भी किया आउट

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi bcci ind-vs-eng india-vs-england भारत-इंग्लैंड ऋषभ पंत
      
Advertisment