/newsnation/media/media_files/2025/07/11/rishabh-pant-injury-update-by-bcci-reveals-when-he-will-back-in-the-action-ind-vs-eng-lords-test-2025-07-11-16-34-49.jpg)
rishabh pant injury update by bcci reveals when he will back in the action ind vs eng lords test Photograph: (social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद सवाल था कि क्या वह दूसरे दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं? इसपर खुद बीसीसीआई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए क्लीयर कर दिया है कि पंत खेल के दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरेंगे, क्योंकि मेडिकल टीम की तरफ से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है.
ऋषभ पंत दूसरे दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत एक्शन में नजर नहीं आएंगे, जिसकी पुष्टि खुद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर कर दी है. बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है कि, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली में लगी चोट से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे.
UPDATE:
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
Rishabh Pant is still recovering from the hit on his left index finger. The BCCI medical team continues to monitor his progress. Dhruv Jurel will continue to keep wickets on Day 2.#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/nwjsn58Jt0
कैसे लगी थी चोट?
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ऋषभ पंत को चोट लगी थी. गेम के पहले दिन बुमराह की एक लेग साइड से बाहर जाती हुई गेंद को रोकने के चक्कर में पंत खुद को इंजर्ड करा बैठे, क्योंकि रफ्तारभरी वो गेंद पर के बाएं हाथ की उंगली में लगी, जिसके बाद उन्हें दर्द में कराहते देखा गया. फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने प्राथमिक उपचार भी दिया, मगर इससे पंत को आराम नहीं हुआ और उन्होंने मैदान छोड़ दिया.
बल्लेबाजी में पड़ेगी पंत की जरूरत
ध्रुव जुरेल एक अच्छे विकेटकीपर हैं, जो ऋषभ पंत की जगह दस्तानों की जिम्मेदारी बखूबी संभाल सकते हैं. मगर, जब बात बल्लेबाजी की आएगी, तो टीम इंडिया अपने विस्फोटक बल्लेबाज को दोबारा एक्शन में देखना चाहेगी.
पंत इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने के बाद दूसरे मैच में भी उन्होंने फिफ्टी लगाई और इस सीरीज में 342 रन बनाकर तीसरे हाईएस्ट स्कोरर बने हुए हैं. ऐसे में हर कोई यही उम्मीद करेगा कि जब भारत की बल्लेबाजी आए, तो पंत भी बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहें.