IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 7 गेंदों में लिए 3 विकेट, कप्तान स्टोक्स सहित इन बल्लेबाजों को भी किया आउट

IND vs ENG: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को 44 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई है. स्टोक्स को आउट करने के लिए बुमराह ने खतरनाक गेंद फेंकी.

IND vs ENG: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को 44 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर भारत को 5वीं सफलता दिलाई है. स्टोक्स को आउट करने के लिए बुमराह ने खतरनाक गेंद फेंकी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ben Stokes joe root and jamie smith dismissed by jasprit bumrah during lords test ind vs eng day 2

Ben Stokes joe root and jamie smith dismissed by jasprit bumrah during lords test ind vs eng day 2 Photograph: (social media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच का दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से शानदार अंदाज में हुई है. भले ही पहली गेंद पर चौका लगाकर जो रूट ने शतक पूरा किया हो, मगर फिर जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सिर्विफ 7 गेंदों के अंदर 2 विकेट झटक लिए. 2 विकेट तो उन्होंने बैक टू बैक 2 गेंदों पर लिए.

Advertisment

बेन स्टोक्स से की विकेट की शुरुआत

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत जो रूट के शतक के साथ हुई, जब इंग्लिश खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ चौका लगाकर सेंचुरी पूरी की. मगर, इसके बाद जसप्रीत ने एक के एक 3 विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. सबसे पहले तो उन्होंने सेट बल्लेबाज बेन स्टोक्स को आउट किया, जो 44(110) को चलता किया.

बुमराह ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया, जिसके लिए उन्होंने राउंड द विकेट, ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद मारी, जो स्टोक्स के डिफेंस को चखमा देते हुए अंदर चली गई. फिर गेंद ऑफ स्टंप के ऊपरी हिस्से से टकराई और ऑफ स्टंप को ज़मीन से उखाड़ दिया, लौटते वक्त कप्तान स्टोक्स खुद से काफी नाखुश दिखे.

बैक टू बैक 2 गेंदों पर लिए 2 विकेट

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने बैक टू बैक 2 गेंदों पर 2 विकेट चटकाए. दरअसल, बेन स्टोक्स के बाद उन्होंने 87वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर बैक टू बैक 2 विकेट झटक लिए. पहले उन्होंने जो रूट को पवेलियन भेजा, जो 104(199) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. फिर अगला विकेट क्रिस वोक्स के रूप में लिया, जिन्हें बुमराह ने गोल्डन डक पर ही पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इस तरह अपनी कुल 7 गेंदों में बुमराह ने 3 विकेट चटका लिए. आपको बता दें, पहले दिन बुमराह ने 1 विकेट लिया था. इस तरह अब तक उनके खाते में 4 विकेट दर्ज हो गए हैं और यदि वह एक विकेट और ले लेते हैं, तो लॉर्ड्स में फाइफर पूरा कर लेंगे.

ये भी पढ़ें: Joe Root Century: दिन की पहली ही गेंद पर जो रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक, तोड़कर रख दिया राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india-vs-england joe-root ben-stokes बेन स्टोक्स जो रूट जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment