Joe Root Century: दिन की पहली ही गेंद पर जो रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक, तोड़कर रख दिया राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड

Joe Root Century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट, जो लॉर्ड्स में पहले दिन 99 पर नाबाद रहे थे, उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है.

Joe Root Century: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट, जो लॉर्ड्स में पहले दिन 99 पर नाबाद रहे थे, उन्होंने अपना 37वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Joe Root Century 37th test century in 192 balls during ind vs eng lords

Joe Root Century 37th test century in 192 balls during ind vs eng lords Photograph: (social media)

Joe Root Century: भारत के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने शतक जड़ दिया है. रूट इस टेस्ट के पहले दिन 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे औ अब दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने अपनी 37वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है.

Advertisment

चौका लगाकर Joe Root ने पूरा किया शतक

भारत के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट 191 गेंद पर 99 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे थे. हालांकि, ऐसा पहले कभी देखा नहीं गया था कि कोई बल्लेबाज 99 के स्कोर पर नाबाद लौटा हो. मगर, उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत में पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. रूट ने 192 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले.

जो रूट के टेस्ट रिकॉर्ड

जो रूट ने अब तक खेले गए 156 टेस्ट मैचों में 51 के औसत से 12215* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 शतक और 67 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए हैं.

छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे

लॉर्ड्स टेस्ट में आए अपने शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 36-36 टेस्ट शतक लगाए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:-

51 - सचिन तेंदुलकर
45 - जैक्स कैलिस
41 - रिकी पोंटिंग
38 - कुमार संगकारा
37 - राहुल द्रविड़*
36 - राहुल द्रविड़
36 - स्टीव स्मिथ

भारत के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 2012-25 यानि अब तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 58.73 के औसत से 3055 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. रूट का भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 218 रनों का है.

ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W, कौन हैं Curtis Campher? जिसने 5 गेंद पर 5 विकेट और रच दिया इतिहास

ये भी पढ़ें: 'यहां छुट्टी मनाने थोड़ी आए हैं', गौतम गंभीर ने किससे और क्यों कही ये तीखी बात

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england joe-root Shubman Gill जो रूट भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment