/newsnation/media/media_files/2025/07/11/joe-root-century-37th-test-century-in-192-balls-during-ind-vs-eng-lords-2025-07-11-15-25-56.jpg)
Joe Root Century 37th test century in 192 balls during ind vs eng lords Photograph: (social media)
Joe Root Century: भारत के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने शतक जड़ दिया है. रूट इस टेस्ट के पहले दिन 99 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे औ अब दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही उन्होंने अपनी 37वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी कर ली है.
चौका लगाकर Joe Root ने पूरा किया शतक
भारत के साथ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट 191 गेंद पर 99 रनों के स्कोर पर नाबाद लौटे थे. हालांकि, ऐसा पहले कभी देखा नहीं गया था कि कोई बल्लेबाज 99 के स्कोर पर नाबाद लौटा हो. मगर, उन्होंने दूसरे दिन की शुरुआत में पहली गेंद पर चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली. रूट ने 192 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके देखने को मिले.
A splendid knock from Joe Root as he brings up his eighth Test century at Lord's 👏#WTC27#ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJe9tSpic.twitter.com/QiHk4XRXfA
— ICC (@ICC) July 11, 2025
जो रूट के टेस्ट रिकॉर्ड
जो रूट ने अब तक खेले गए 156 टेस्ट मैचों में 51 के औसत से 12215* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 37 शतक और 67 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उन्होंने टेस्ट में 6 दोहरे शतक लगाए हैं.
छोड़ा राहुल द्रविड़ को पीछे
लॉर्ड्स टेस्ट में आए अपने शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 36-36 टेस्ट शतक लगाए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट:-
51 - सचिन तेंदुलकर
45 - जैक्स कैलिस
41 - रिकी पोंटिंग
38 - कुमार संगकारा
37 - राहुल द्रविड़*
36 - राहुल द्रविड़
36 - स्टीव स्मिथ
99 not out 😬
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
Facing Bumrah 🔴
First ball of the day 🏏
Root goes to 100! 🙌@IGcom | #EnglandCricketpic.twitter.com/bpcKRfxldd
भारत के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट ही हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 2012-25 यानि अब तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 58.73 के औसत से 3055 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं. रूट का भारत के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 218 रनों का है.
ये भी पढ़ें: W,W,W,W,W, कौन हैं Curtis Campher? जिसने 5 गेंद पर 5 विकेट और रच दिया इतिहास
ये भी पढ़ें:'यहां छुट्टी मनाने थोड़ी आए हैं', गौतम गंभीर ने किससे और क्यों कही ये तीखी बात