W,W,W,W,W, कौन हैं Curtis Campher? जिसने 5 गेंद पर 5 विकेट और रच दिया इतिहास

आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के दौरान ये कारनामा किया.

आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंपर 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के दौरान ये कारनामा किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 wickets in 5 balls Curtis Campher creates history unique cricket record

5 wickets in 5 balls Curtis Campher creates history unique cricket record Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Curtis Campher Creates History: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, एक बार फिर साबित हो गया है. आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर ने वो कारनामा कर दिया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. उन्होंने इतिहास रचते हुए 5 गेंदों पर लगातार 5 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया. इससे पहले टी-20 क्रिकेट में कभी भी ऐसा नहीं हुआ.

Advertisment

पहली बार लिए गए 5 गेंद पर 5 विकेट

आयरलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कर्टिस कैंपर ने इतिहास रच दिया है. वह वर्ल्ड क्रिकेट मं 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा इंटर-प्रांतीय टी-20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए बनाया. उन्होंने 2.3 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए. नॉर्थ वेस्ट वॉरियर्स का स्कोर 87/5 था, लेकिन फिर कर्टिस की विकेटचटकाभ गेंदबाजी के सामने पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 

इन 5 बल्लेबाजों को किया आउट

कर्टिस कैंपर 12वें ओवर में बॉलिंग करने आए, जो उनका दूसरा ओवर था और आते ही उन्होंने विकेट चटकाने शुरू कर दिए. उन्होंने इस ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर क्रमश जारेड विल्सन और ग्राहन ह्यूम को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा. फिर 13वां ओवर भी कैंपर ही लेकर आए और पहली ही गेंद पर एंडी मैक्ब्राइन को 29 रन पर पवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की और इसका जश्न मनाया. फिर उन्होंने रॉबी मिलकर और जोश विल्सन को चलता किया. इसी के साथ उन्होंने 5 गेंदों पर 5 विकेट झटके.

क्या बोले कर्टिस कैंपर?

आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर से जब उनके ऐतिहासिक प्रदर्शन के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें भी कुछ समझ नहीं आ रहा था. कैंपर ने उन्होंने क्रिकेट आयरलैंड को बताया, 'मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मैं बस अपनी बात पर अड़ा रहा और इसे बहुत सरल रखा और खुशकिस्मती से यह कामयाब हो गया.'

कौन हैं कर्टिस कैंपर?

कर्टिस कैंपर का जन्म साउथ अफ्रीका में 20 अप्रैल 1999 में हुआ. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मगर, फिर आयरलैंड शिफ्ट हो गए और फिर उनके अच्छे खेल को देखते हुए उन्हें आयरलैंड टीम में शामिल कर लिया गया. कैंपर की दादी आयरलैंड से थीं, तो उन्हें आसानी से वहां की नागरिकता मिल गई.

ये भी पढ़ें: 'यहां छुट्टी मनाने थोड़ी आए हैं', गौतम गंभीर ने किससे और क्यों कही ये तीखी बात

World record Curtis Campher unique cricket records cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment