IND vs ENG: गौतम गंभीर की कोचिंग और शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. मगर, इस बीच गंभीर का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह ये कह रहे हैं कि छुट्टी मनाने इंग्लैंड नहीं आए हैं. आइए जानते हैं कि गंभीर ने आखिर ये बात क्यों और किससे कही.
गौतम गंभीर ने क्यों कही छुट्टी वाली बात?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने ये साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों का पूरा फोकस अपने खेल पर ही होना चाहिए, न कि दौरे को एक ब्रेक के रूप में देखना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'परिवार की भूमिका बहुत अहम होती है लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि एक खास उद्देश्य से यहां आए हो. आप यहां कोई छुट्टी मनाने नहीं आए हो. बहुत कम लोगों को यहां तक पहुंचने को मिलता है.'
फैमिली को साथ ले जाने पर भी बोले गंभीर
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के अपने परिवार को साथ ले जाने को लेकर कई नियमों में बदलाव किए. अब फैमिली को दौरों पर ले जाने को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि खिलाड़ियों का पूरा फोकस गेम पर ही होना चाहिए, बाकी सभी चीजें सेकेंड्री होती हैं.
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'परिवार का साथ होना जरूरी है, लेकिन अगर आपका मेन फोकस देश को गौरवान्वित करने पर है और आप अपनी बड़ी भूमिका को समझते हैं, तो उस लक्ष्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता सबसे पहले आनी चाहिए. जब आप उस उद्देश्य के लिए पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं, तो बाकी सब अपने आप ठीक हो जाता है. मेरे लिए, वह उद्देश्य और लक्ष्य हमेशा किसी भी चीज से अधिक महत्वपूर्ण रहेगा.'
1-1 से बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जिसका पहला जिसमें टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बैटिंग करने का फैसला किया. जहां, पहले दिन के खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 251/4 है.
ये भी पढ़ें: पैट कमिंस ने जिस भारतीय खिलाड़ी को दिया था गुरुमंत्र, उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया कमाल
ये भी पढ़ें: 'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया