'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया

ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक शानदार कैच लपका. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें ऋषभ पंत से बेहतर आंका.

ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक शानदार कैच लपका. जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही उन्हें ऋषभ पंत से बेहतर आंका.

author-image
Raj Kiran
New Update
'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया

'मुश्किल कैच को आसान बना दिया', ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग के फैन हुए दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत से बेहतर बताया Photograph: (X)

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को करारा झटका लगा. जब ऋषभ पंत उंगली में चोट की वजह से मैदान छोड़कर चले गए. जिसके बाद ध्रुव जुरेल उनकी जगह सब्सटीट्यूट विकेटकीपर के तौर पर उतरे. जुरेल ने आते ही कमाल कर दिया.

Advertisment

उन्होंने ओली पोप का एक बेहतरीन कैच लपका. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है. दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान उनकी विकेटकीपिंग तकनीक को ऋषभ पंत से बेहतर बताया. स्काई स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो भी जारी किया है.

दिनेश कार्तिक का जुरेल पर बड़ा बयान

दिनेश कार्तिक का मानना है कि ध्रुव जुरेल की विकेटकीपिंग तकनीक ऋषभ पंत से अच्छी है. भारतीय कमेंटेटर का मानना है कि जुरेल विकेटकीपिंग के दौरान काफी संतुलित खड़े होते हैं. जिससे वह मुश्किल कैच को भी आसान बना देते हैं. ध्रुव ने लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर ओली पोप का एक लाजवाब कैच लपका. 50वें ओवर की पहली गेंद जडेजा ने पोप को छठे स्टंप पर डाली. 

दाएं हाथ के बैटर ने इसपर कवर की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई. वहां मौजूद ध्रुव जुरेल ने इसे कैच में तब्दील कर दिया. इस कैच की खास बात ये रही कि बॉल काफी तेजी से ट्रैवेल कर रही थी. जुरेल के पास इसे लपकने के लिए काफी कम समय था. मगर उन्होंने 

ये भी पढ़ें: 'मैंने उनसे टिप्स लिए', नीतीश कुमार रेड्डी ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात

"ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर आए ध्रुव जुरेल ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा. उनकी तकनीक पंत से थोड़ी अलग है. जुरेल विकेटकीपिंग के समय ऋषभ की तुलना में ज्यादा झुककर खड़े रहते हैं. इसके अलावा उनके ग्लव्स पैड के पास होते हैं. जबकि पंत के ग्लव्स थोड़े ऊपर होते हैं. जब गेंद पीछे की तरफ आती है, तब ऋषभ पंत संतुलित नहीं रहते". 

"उनके शरीर का ज्यादातर भार बाएं पांव पर आ जाता है. जिससे उनका सिर और उनके हाथ एक लाइन में नहीं आते. इस वजह से कई बार वह बॉल को बेहतर तरीके से नहीं पकड़ पाते. वहीं ध्रुव का बैलेंस काफी कमाल का रहता है. बॉल पकड़ने के दौरान उनका सिर और हाथ सीधी लाइन में जाते हैं. जिससे उन्होंने आज एक मुश्किल कैच को आसान बना दिया".

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो

Rishabh Pant ind-vs-eng dinesh-karthik dhruv jurel Dhruv Jurel Catch Dhruv Jurel Wicket keeping Rishabh Pant Wicket Keeping
      
Advertisment