भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. बीते 10 जुलाई को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट का आगाज हुआ. इंग्लिश टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पहले दिन टीम इंडिया 4 विकेट झटकने में सफल रही.
जिसमें से दो विकेट युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के हिस्से में आए. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का श्रेय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दिया.
नीतीश कुमार रेड्डी की शानदार गेंदबाजी
नीतीश कुमार रेड्डी इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे टेस्ट की पहली पारी में गेंद से अपना कमाल दिखाने में सफल रहे. 22 वर्षीय खिलाड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन एक ही ओवर में दो विकेट लेकर तहलका मचा दिया. जहां जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहां नीतीश इंग्लिश ओपनर्स के ऊपर कहर बनकर टूटे.
राइट आर्म पेसर ने पहले 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया. वहीं इसी ओवर की आखिरी बॉल पर जैक क्राउली भी कुछ इसी अंदाज में रेड्डी के दूसरे शिकार बने. नीतीश रेड्डी अब तक 14 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर कीड़ों ने किया हमला, भारतीय गेंदबाज की नाक में किया दम, वायरल हुआ वीडियो
पैट कमिंस ने दिए थे अहम टिप्स
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा, "आपकी गेंदबाजी में सुधार का क्या राज है"?
इसके जवाब में 22 साल के ऑलराउंडर ने बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के बाद पैट कमिंस से टिप्स लिए थे. ये दोनों आईपीएल में एक ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. नीतीश ने अपने स्टेटमेंट में कहा,
"बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मुझे लगा कि मुझे अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा. मेरे कप्तान पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया था और मैंने उनसे कुछ टिप्स लिए हैं. यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव रहा. इसी वजह से हम मेरी गेंदबाजी में बेहतरी देख रहे हैं".
ये भी पढ़ें: 'मैंने उनसे टिप्स लिए', नीतीश कुमार रेड्डी ने खोला अपनी शानदार गेंदबाजी का राज, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय