/newsnation/media/media_files/2025/07/11/jofra-archer-celebration-viral-after-dismissed-yashasvi-jaiswal-during-ind-vs-eng-lords-test-2025-07-11-19-27-31.jpg)
Jofra Archer celebration viral after dismissed Yashasvi Jaiswal during ind vs eng lords test Photograph: (social media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी चुनी और बोर्ड पर 387 रन लगाए. फिर, जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई, तो पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में जोफ्रा आर्चर ने लिया. यशस्वी को आउट करने के बाद उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यशस्वी जायसवाल को 13 रन पर किया आउट
भारत के खिलाफ खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है. आर्चर साढ़े चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उनमें विकेट की भूख साफ दिख रही है. आर्चर ने भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सिर्फ 13 रन के स्कोर पर चलता कर दिया. यशस्वी ने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की.
मगर, वह इसे ज्यादा बड़ा नहीं बना सके, क्योंकि जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी ने अपनी पारी में 8 गेंदों का सामनि किया, जिसमें 3 चौके लगाए.
वायरल हुआ जोफ्रा का सेलिब्रेशन
Edged... And carried!
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
JOFRA IS BACK! 🌪️ pic.twitter.com/xr0hgYtP72
यशस्वी जायसवाल को आउट करने के बाद जोफ्रा आर्चर ने इसे जमकर सेलिब्रेट किया. वह अग्रेशन के साथ दहाड़े और और फिर उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर विकेट का जश्न मनाया.
साथी खिलाड़ियों ने भी पीठ थपथपाकर उन्हें शाब्बासी दी. आर्चर का ये सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं. उनका सेलिब्रेशन टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनकी भूख को भी दर्शाता है कि इस खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए कितनी मेहनत की है. अब वह इसमें अपना बेस्ट देना चाहता है.
ये भी पढ़ें: ND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में लिखा सुनहरा अध्याय, लॉर्ड्स में फाइफर लेकर रचा इतिहास
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ की इंजरी पर BCCI ने जारी किया अपडेट, बताया अब कब मैदान पर दिखेंगे पंत?