/newsnation/media/media_files/2025/10/23/rohit-sharma-created-history-in-adelaide-2025-10-23-15-18-40.jpg)
रोहित शर्मा ने 73 रन की पारी से बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड, गांगुली-जयसूर्या को छोड़ा पीछे Photograph: (Source - Google/Internet)
Rohit Sharma Records: भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में 73 रन की पारी खेल रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में रोहित ने शुरुआत में संघर्ष किया फिर सभी गेंदबाजों की क्लास लगाई. उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. उनकी इस पारी के बूते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 265 रन का लक्ष्य दिया है. साथ ही हिटमैन ने 3 नायाब रिकॉर्ड अपने नाम कर इतिहास रच दिया है.
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन
रोहित शर्मा ने एडिलेड में 8 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 1000 रन बनाने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, उनके नाम 802 रन है.
- 1,000* - रोहित शर्मा (21 पारी)
- 802 - विराट कोहली (19 पारी)
- 740 - सचिन तेंदुलकर (25 पारी)
- 684 - एमएस धोनी (20 पारी)
- 517 - शिखर धवन (14 पारी)
SENA देशों में 150+ सिक्स लगाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज
73 रन की पारी में रोहित शर्मा ने 2 सिक्स लगाए, ये सिक्स एक ही ओवर में जेवियर बार्टलेट के खिलाफ आए थे. इसके साथ ही रोहित अब SENA देशों के खिलाफ 150 सिक्स लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
- 150* - रोहित शर्मा (174 इंच)
- 113 - सनथ जयसूर्या (189 इंच)
- 103 - शाहिद अफरीदी (127 इंच)
- 83 - एमएस धोनी (176 इंच)
- 83 - विराट कोहली (218 इंच)
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब उनके नाम 11,225 वनडे रन हो चुके हैं. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली इस लिस्ट में क्रमश नंबर-1 और 2 पर है.
- सचिन तेंदुलकर - 18, 426
- विराट कोहली - 14,181
- रोहित शर्मा - 11,225
- सौरव गांगुली - 11,221
- राहुल द्रविड़ - 10,768
यह भी पढ़ें - PAK vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में दी मात, 18 साल के बाद मिली ऐसी टेस्ट जीत
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
यह भी पढ़ें - Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा