/newsnation/media/media_files/2025/10/23/ind-vs-aus-rohit-sharma-adelaide-odi-2025-10-23-10-37-02.jpg)
IND vs AUS: एडिलेड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज Photograph: (Source - Google/Internet)
IND vs AUS Rohit Sharma Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. एडिलेड में जारी एकदिवसीय मुकाबले में मिचेल मार्श ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसे कबूल करते हुए सलामी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने एक संभली हुई शुरुआत की, इस दौरान हिटमैन ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है.
रोहित शर्मा के नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित शर्मा अब ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में उनसे पहले 4 और खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं. गौरतलब है कि इन सभी के बीच रोहित का स्ट्राइक-रेट सबसे ज्यादा है. बता दें कि इस मामले में विराट कोहली नंबर-2 पर है, उन्होंने 802 रन बनाए हैं. तीसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 740 रन बनाए थे. एमएस धोनी और शिखर धवन क्रमश: 684 और 517 रन बनाकर चौथे पायदान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय -
1,000* - रोहित शर्मा (21 पारी)
802 - विराट कोहली (19 पारी)
740 - सचिन तेंदुलकर (25 पारी)
684 - एमएस धोनी (20 पारी)
517 - शिखर धवन (14 पारी)
रोहित को रास आता है ऑस्ट्रेलिया
रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया में वनडे आंकड़े बेहद जबरदस्त है, उन्होंने 31 मैचों की इतनी ही पारियों में 51 की औसत और 90 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1336* रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित आज इन आंकड़ों में कितना इजाफा कर पाते हैं.
एडिलेड में जमे रोहित शर्मा
एडिलेड वनडे में रोहित शर्मा क्रीज पर टिक गए हैं, खबर लिखने तक 14 ओवर का खेल हो चुका है. जिसमें टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना दिए हैं. रोहित ने 52 गेंदों में 25 रन बना दिए हैं.
यह भी पढ़ें - Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह
यह भी पढ़ें - हरभजन सिंह और श्रीसंत एक बार फिर होंगे आमने-सामने, इस तारीख से शुरू हो रहा है ये लीग