/newsnation/media/media_files/2025/10/23/south-africa-beat-pakistan-in-2nd-test-won-first-test-in-pakistan-after-18-years-2025-10-23-14-21-11.jpg)
PAK vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में दी मात, 18 साल के बाद मिली ऐसी टेस्ट जीत Photograph: (Source - Google/Internet)
South Africa Beat Pakistan in 2nd Test: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है. रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के विजेताओं ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद अफ्रीका ने पाक टीम को उन्हीं के घर पर मात दी है. आज यानि 23 अक्टूबर को मुकाबले का चौथा दिन था.
18 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की जीत
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के लिए पाक टीम के खिलाफ यह जीत बेहद खास है. क्योंकि 18 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने पाक सरजमीं पर टेस्ट जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2007 में उन्होंने यही कारनामा कर दिखाया था. रावलपिंडी में चौथी पारी में अफ्रीकी टीम को सिर्फ 68 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने बड़ी आसानी से 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया.
केशव महाराज रहे पहली इनिंग के हीरो
स्पिन गेंदबाज केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में हीरो रहे. उन्होंने अपने 42.4 ओवर के स्पेल में 102 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. इसी के चलते पाक टीम 333 पर रुक गई, कप्तान शान मसूद ने 87 रन बनाकर सबसे बड़ी पारी खेली. अब्दुल्लाह शफीक (57) और सौद शकील (66) ने भी फिफ्टी जड़कर अहम योगदान दिया.
मुथुसामी और रबाडा ने करवाई वापसी
333 रनों क पीछा करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स ने 205 गेंदों में 76 रन बनाए. इसके बावजूद 235 के स्कोर पर 8 विकेत्त गिर गए थे. इस मुश्किल स्थिति में सेनुरन मुथुसामी और कगीसो रबाडा ने 102 रन की साझेदारी की. मुथुसामी ने 155 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेली, दूसरी ओर रबाडा ने 61 गेंदों में 71 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 404 तक पहुंचाया. 71 रन की बढ़त हासिल कर अफ्रीकी टीम ने पाक टीम को दूसरी पारी में सिर्फ 138 पर रोका, जिसके कारण उन्हें 68 रन का लक्ष्य मिला. रियान रिकल्टन (25) और एडन मारक्रम (42) ने जीत की दहलीज पार कराई.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS 2nd ODI: रोहित-श्रेयस की फिफ्टी, जैम्पा ने लिए 4 विकेट, भारत ने बनाए 264 रन
यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने दिखाया 'हिटमैन' अवतार, 1 ओवर में जड़े 2 दनदनाते सिक्स, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा