IND vs AUS 2nd ODI: रोहित-श्रेयस की फिफ्टी, जैम्पा ने लिए 4 विकेट, भारत ने बनाए 264 रन

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन फिर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला अंत में अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके चलते टीम इंडिया ने 264 रन बना दिए हैं.

टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन फिर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला अंत में अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिसके चलते टीम इंडिया ने 264 रन बना दिए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
भारत ने एडिलेड में बनाए 264 रन, रोहित-श्रेयस ने जड़ी फिफ्टी

भारत ने एडिलेड में बनाए 264 रन, रोहित-श्रेयस ने जड़ी फिफ्टी Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs AUS 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 264  रन बनाए हैं. मिचेल मार्श ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन फिर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला अंत में अक्षर पटेल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी भारत 264 रन बनाने में सफल रहा. 

Advertisment

17 के स्कोर पर गिरे 2 विकेट 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहले 6 ओवर में सिर्फ 17 रन आए थे, इसी दबाव में शुभमन गिल 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरी ओर रोहित शर्मा भी पहली 27 गेंदों में सिर्फ 8 रन ही बना पाए थे. तीसरे नंबर पर आए विराट कोहली 4 गेंदों का सामना करने के बावजूद खाता नहीं खोल पाए. जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में गिल और विराट को चलता कर दिया था. 

रोहित-श्रेयस ने की 118 रनों की साझेदारी 

शुरुआती 2 विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने मिलकर पारी को संभाला. पूर्व कप्तान और उपकप्तान के बीच 118 रन की साझेदारी हुई. हिटमैन ने शुरुआत में संभली हुई बल्लेबाजी की, लेकिन फिर ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोरे. उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 7 चौकों समेत 61 रन की पारी खेली. अय्यर पारी के 33वें ओवर में आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन था. 

अक्षर पटेल ने जड़ी फिफ्टी 

रोहित-श्रेयस के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा रही थी, केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर क्रमश: 11 और 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस परिस्थिति में अक्षर पटेल ने 41 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. अंत में हर्षित राणा ने 18 गेंदों में 24 रन बनाए, जिसके बूते टीम इंडिया ने 264 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस पारी में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया गया. जिसमें से सबसे सफल एडम जैम्पा रहे उन्होंने 4 विकेट झटके, साथ ही जेवियर बार्टलेट ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया. 

यह भी पढ़ें - विराट कोहली जल्द करने वाले हैं संन्यास का ऐलान? एडिलेड में आउट होने के बाद कर गए कुछ ऐसा

यह भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने दिखाया 'हिटमैन' अवतार, 1 ओवर में जड़े 2 दनदनाते सिक्स, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड में फिर हुई इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी, प्लेइंग-XI में नहीं मिली जगह

Virat Kohli Rohit Sharma Latest Cricket News Hindi Cricket News Hindi shreyas-iyer cricket news hindi today IND vs AUS ODI ind vs aus odi series IND vs AUS ODI Series Records
Advertisment