/newsnation/media/media_files/2025/10/23/rohit-sharma-back-to-back-sixes-in-adelaide-ind-vs-aus-odi-2025-10-23-10-58-06.jpg)
रोहित शर्मा ने दिखा 'हिटमैन' अवतार, 1 ओवर में जड़े 2 दनदनाते सिक्स, वीडियो वायरल Photograph: (Source - Social Media/Jio Hotstar)
Rohit Sharma Back to Back Sixes: एडिलेड में खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर की 59वीं जड़कर टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से निकाला. शुरुआत में पूर्व कप्तान ने संभल कर बल्लेबाजी की, लेकिन फिर क्रीज पर समय बिताने के बाद अपना हिटमैन वाला अवतार दिखाते हुए एक ओवर में 2 छक्के जड़ डाले. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने एक ओवर में जड़े 2 सिक्स
रोहित शर्मा के कमबैक को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इन सबका जवाब उन्होंने एडिलेड के मैदान पर दे दिया है. भारतीय पारी के 19वें ओवर में उन्होंने मिच ओवन के खिलाफ 2 सिक्स जड़े. गेंदबाज ने ओवर की पहली गेंद पर शॉर्ट पिच गेंद डाली, रोहित ने अपने अंदाज में गेंद को पुल करते हुए 6 रन बटोरे. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया, लेकिन फिर तीसरी गेंद पर हिटमैन ने पहले से भी बेहतर शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के बाहर फेंक दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
यहां देखें वीडियो -
𝐇𝐈𝐓𝐌𝐀𝐍 𝐅𝐎𝐑 𝐀 𝐑𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍!💥
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) October 23, 2025
📺 ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #AUSvIND | 2nd ODI | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#TeamIndiapic.twitter.com/6X1zv5a2xK
73 रन बनाकर आउट हुए रोहित
मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा की पारी का अंत किया, उन्होंने 97 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के समेत 73 रन बनाए. यह उनके करियर का 59वां पचासा है. शुरुआती 62 गेंदों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 30 रन निकले थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने रफ्तार पकड़ी. पारी के 30वें ओवर में लेग स्टम्प की गेंद को स्क्वेर लेग की दिशा में मारने के चक्कर में पूर्व कप्तान कैच आउट हुए.
टीम इंडिया की वापसी
सिर्फ 17 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की है. रोहित शर्मा ने 73 रन का योगदान दिया तो श्रेयस अय्यर भी खबर लिखने तक 72 गेंदों में 56 रन बना दिए हैं. भारत ने 31 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं.
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: एडिलेड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
यह भी पढ़ें - Virat Kohli Duck: विराट कोहली के साथ एडिलेड में हुई अनहोनी, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें - ये हैं भारत के लिए तीनों फॉर्मैट को मिलाकर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले 3 खिलाड़ी