New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/20/Vka4vW9e7bX3ji88kBNG.jpg)
Ranji Trophy: मुंबई टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, इस कमजोर विपक्षी टीम का होगा बुरा हाल (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ranji Trophy: मुंबई टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ी, इस कमजोर विपक्षी टीम का होगा बुरा हाल (Image- Social Media)
Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सीरीज न होने की स्थिति में घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी है. इसका असर रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में दिखने वाला है. खासकर मुंबई की टीम पर इसका असर दिखेगा. अगले मैच में मुंबई की तरफ से लगभग आधार दर्जन ऐसे खिलाड़ी खेलेंगे जो भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं.
रोहित शर्मा लंबे फॉर्मेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. अपनी बल्लेबाजी में सुधार के इरादे से वे घरेलू क्रिकेट में लौट रहे हैं. लगभग 1 दशक बाद वे मुंबई के लिए रणजी मैच खेलेंगे. ये मैच रोहित के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटने का उनके पास ये आखिरी मौका होगा.
रोहित शर्मा के अलावा भारत के जो बड़े स्टार मुंबई की टीम में दिखेंगे वे हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे, स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर खेलते हुए नजर आएंगे. रहाणे, दुबे और शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन बाकी 3 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित हैं.
जो 6 खिलाड़ी मुंबई की तरफ से खेलने वाले हैं वे अकेले ही किसी भी विपक्षी टीम पर भारी पड़ने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में ये 6 जम्मू कश्मीर के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं. टीम के लिए मुंबई के सामने खड़े होना भी मुश्किल होगा. बता दें कि मुंबई जम्मू कश्मीर के साथ ही अपना अगला मैच 23 जनवरी से खेलेगी. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. रिपोर्टों के मुताबिक इस मैच का प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- AUS W vs ENG W: बेथ मूनी की विस्फोटक पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में इंग्लैंड को 57 रन से हराया
ये भी पढ़ें- IPL 2025: केएल राहुल-अक्षर और फाफ नहीं..., दिल्ली कैपिटल्स के पास कप्तानी के लिए है एक और मजबूत विकल्प
ये भी पढ़ें- जिस बल्लेबाज पर MI ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, SA20 में हुआ सुपर फ्लॉप, IPL 2025 से पहले बढ़ी टीम की मुश्किल