AUS W vs ENG W: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें 57 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया की जीत की हीरो बेथ मूनी रही.
बेथ मूनी ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड के इस फैसले को ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बेथ मूनी ने गलत साबित कर दिया. मूनी ने 51 गेंद में 11 चौके लगाते हुए 75 रन की पारी खेली. इसी पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत हासिल करने में मदद मिली.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 198 रन
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाए थे. बेथ मूनी के 75 रन के अलावा, कप्तान ताहिला मैक्ग्रा ने 26, फोबे लिचफिल्ड ने 25 और जॉर्जिया वॉल ने 21 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए लॉरेन बेल ने 2, सोफिया एक्लेस्टन ने 2, फ्रेया कैंप और चार्ली डीन ने 1-1 विकेट लिए.
16 ओवर में सिमटी इंग्लैंड
199 रन के बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई. इंग्लैंड 16 ओवर में 141 के स्कोर पर सिमट गई और मैच 57 रन से हार गई. सोफिया डंकली ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए. 30 गेंदों पर खेली गई इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए. 20 रन बनाकर नेट सेवियर ब्रंट दूसरी टॉप स्कोरर रही. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट जॉर्जिया वारहम ने 3, अलाना किंग ने 2 विकेट लिए. मेगान स्कट, किम ग्राथ, एनाबेल सदरलैंड और ताहिला मैक्ग्राथ ने 1-1 विकेट लिए.
ये भी पढे़ं- जिस बल्लेबाज पर MI ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, SA20 में हुआ सुपर फ्लॉप, IPL 2025 से पहले बढ़ी टीम की मुश्किल
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: टीम इंडिया में सिर्फ 2 प्लेयर्स की जगह है फिक्स, टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपकप्तान अक्षर पटेल
ये भी पढ़ें- Rishabh Pant: LSG का कप्तान बनते ही ऋषभ पंत रोहित शर्मा को क्यों किया याद? हिटमैन के बारे में कही ये बात