IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें तैयार है. 7 टीमों के कप्तान तय हो गए हैं. जबकि 3 टीमें जिसमें दिल्ली कैपिटल्स भी शामिल हैं, उसके कप्तान का ऐलान होना बाकी है. दिल्ली कैपिटल्स में कप्तानी के कई दावेदार हैं, जिसमें सबसे मजबूत दावेदार केएल राहुल और अक्षर पटेल को माना जा रहा है, लेकिन टीम के पास एक और भी विकल्प है.
IPL 2025 के लिए DC का हिस्सा बने करुण नायर
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिल्स ने करुण नायर को 50 लाख में खरीदा. उन्हें इतना सस्ते में खरीदा दिल्ली कैपिटल्स की टीम काफी खुश होगी, क्योंकि करुण हाल ही में 50 ओवर की फॉर्मेट विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किए थे. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं.
विजय हजार ट्रॉफी में करुण नायर का धमाल
करुण नायर ने विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में विदर्भ को फाइनल तक पहुंचाया. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी. करुण ने विजय हजार ट्रॉफी की कुल 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल है. इस दौरान वो सिर्फ 2 पारियों में ही आउट हुए, जबकि 6 पारियों में नाबाद रहे. करुण ने टूर्नामेंट में 112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122*, 88* और 27 के स्कोर बनाए.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कर चुके हैं कप्तानी
करुण नायर पहले भी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं वो डीसी की कप्तानी भी कर चुके हैं. साल 2016 में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. इसके बाद आईपीएल 2017 सीजन में जहीर खान के चोटिल होने के बाद उन्होंने 3 मैचों में दिल्ली कैपिल्स की कप्तानी की थी. इस वक्त वो शानदार फॉर्म में भी हैं ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उनके भी विकल्प के रूप में देख सकती है.
यह भी पढ़ें: जिस बल्लेबाज पर MI ने दिल खोलकर लुटाया पैसा, SA20 में हुआ सुपर फ्लॉप, IPL 2025 से पहले बढ़ी टीम की मुश्किल
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: हो गया तय... 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की टीम में हुए शामिल