कमबैक पर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ बनाए सिर्फ इतने रन, इंडिया-ए की हालत नाजुक

Rishabh Pant Comeback: इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच  2 चरदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए.

Rishabh Pant Comeback: इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच  2 चरदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस मुकाबले में ऋषभ पंत सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए.

author-image
Mohit Kumar
New Update
कमबैक पर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ बनाए सिर्फ इतने रन

कमबैक पर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ बनाए सिर्फ इतने रन Photograph: (source - Google/Internet)

Rishabh Pant Comeback: इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 चरदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बेंगलुरू स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. जिसकी शुरुआत 30 अक्टूबर से हुई थी. भारत की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है जो इंग्लैंड दौरे के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि उनका कमबैक  प्रभावशाली नहीं रहा. 

Advertisment

ऋषभ पंत हुए निराश 

जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत से धमाकेदार वापसी की उम्मीद थी. लेकिन वह ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं. तकरीबन 2 महीने क्रिकेट से दूर रहे ऋषभ लय पकड़ने में संघर्ष करते नजर आए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 17 रन का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी देखने को मिले. पारी के 41वें ओवर में गेंदबाज ओखुले सेले ने जुबैर हमजा के हाथों कैच आउट करवाया. 

कैसे चोटिल हुए थे ऋषभ? 

भारतीय टीम के  इंग्लैंड दौरे पर चौथे मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, जोफ्रा आर्चर के खिलाफ खेलते हुए गेंद उनके दायें पैर के टखने पर जा लगी थी. उन्हें तुरंत मैदान के बाहर भेज दिया गया था. दिन का खेल खत्म होने पर पता लगा कि उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसक बावजूद वह भारतीय पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आए और 56 रन की पारी खेली. इस मैच के बाद ऋषभ को 8 हफ्ते के  लिए आराम करने को कहा गया था. 

मुश्किल में टीम इंडिया 

बात की जाए इंडिया-ए बनाम दक्षिण अफ्रीका-ए मुकाबले की तो ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम मुश्किल में नजर आ रही है. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 309 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडिया-ए सिर्फ 234 रनों पर सिमट कर रह गई. साई सुदर्शन और आयुष म्हात्रे ने क्रमश: 32 और 65 रन बनाए.

उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल सिर्फ 6 रन का योगदान देकर आउट हुए, रजत पाटीदार 19 रन बना पाए. अंत में आयुष बडोनी ने आकर 47 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम इंडिया को 234 के स्कोर पर पहुंचाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए 105 रन से पिछड़ी हुई थी. 

यह भी पढ़ें - Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ एक खिलाड़ी रह गया उनसे आगे

यह भी पढ़ें - IND vs AUS 3rd T20: जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से बाहर, ये युवा गेंदबाज लेगा उनकी जगह

यह भी पढ़ें - Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी 2 दिनों में आएगी भारत, वरना मोहसिन नकवी पर BCCI लेगा एक्शन

Sports News Hindi Latest Cricket News Hindi cricket news hindi today Cricket News Hindi Ind A VS SA A Rishabh Pant Comeback Rishabh Pant
Advertisment