Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी 2 दिनों में आएगी भारत, वरना मोहसिन नकवी पर BCCI लेगा एक्शन

Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई का कहा है कि एक या दो दिनों में ट्रॉफी नहीं मिलती है, तो ICC मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएगी.

Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई का कहा है कि एक या दो दिनों में ट्रॉफी नहीं मिलती है, तो ICC मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Asia Cup Trophy

Asia Cup Trophy

Asia Cup Trophy: भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वो ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे. अब BCCI ने उम्मीद जताई है कि 1-2 दिनों में ट्रॉफी उन्हें नहीं मिी जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो 4 नवंबर को ICC की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाएगा. 

Advertisment

Asia Cup Trophy: अपने हाथ से ट्रॉफी देने के जिद पर अड़े हैं मोहसिन नकवी

मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) जिद पर अड़े हुए हैं कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के हेडक्वार्टर आकर उनके हाथ ले ट्रॉफी से जाए, लेकिन BCCI ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया है. जीत के एक महीने बाद भी अब तक टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली है. टीम इंडिया ने 28 सितंबर को खिताब जीता था.

Asia Cup Trophy: देवजीत सैकिया ने दिया एशिया कप ट्रॉफी पर अपडेट

अब सीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है. BCCI M सचिव ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, इतने लंबे समय बाद भी ट्रॉफी हमें न मिलने से हम बहुत नाखुश हैं...लगभग 10 दिन पहले, हमने ACC अध्यक्ष (मोहसिन नकवी) को पत्र लिखा था, लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. वे अभी भी ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए हैं."

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से नहीं मिलाया था हाथ

बता दें कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. इतना ही नहीं टॉस के वक्त भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिला. टूर्नामेंट में फाइनल मिलाकर कुल 3 बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई, तीनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. 

यह भी पढ़ें:  ICC T20 Rankings: आईसीसी रैकिंग में Team India की कुर्सी पर मंडराया खतरा, दूसरा मैच हारते ही बदली रेटिंग

Mohsin Naqvi bcci Asia Cup Trophy
Advertisment