/newsnation/media/media_files/2025/10/31/icc-t20-team-rankings-2025-10-31-19-17-59.jpg)
Indian Cricket Team
ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से आईसीसी रैकिंग में टीम इंडिया की नंबर-1 की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. इस सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो नंबर-1 की कुर्सी छिन सकती है.
ICC T20 Rankings: आईसीसी टी20 रैकिंग में टॉप पर है टीम इंडिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मैच के बाद आईसीसी टी20 टीम रैकिंग की रेटिंग को अपडेट किया गया है. हालांकि अभी भी टीम इंडिया नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा है, लेकिन टीम इंडिया की रेटिंग में बदलाव हुआ है. भारत की रेटिंग गिरकर अब 271 हो गई है. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 268 हो गई है. यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग के बीच अब सिर्फ 2 नंबर का अंतर है, जो काफी कम है.
ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के लिए अहम होंगे अगले मुकाबले
अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में 3 मुकाबले बचे हुए हैं. तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में कामयाब होती है तो ICC Rankings में उसकी रेटिंग 270 हो जाएगी. जबकि भारतीय टीम की रेटिंग भी रेटिंग घटकर 270 रह जाएगी. यानी दोनों टीमों की रेटिंग बराबर हो जाएगी. हालांकि फिर भी टीम इंडिया नंबर-1 पर बनी रहेगी, लेकिन फिर चौथा टी20 मैच का असर आईसीसी टी20 टीम रैकिंग में देखने को मिल सकती है.
वह सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो उससे नंबर-1 की कुर्सी छिन जाएगी और ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसकी रेटिंग 271 हो जाएगी. जबकि Team India की रेटिंग घटकर 269 हो जाएगी. यानी भारतीय टीम रैकिंग में दूसरे नंबर पर चली जाएगी. यानी अगले 2 मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं. भारत को नंबर-1 की कुर्सी पर अपना कब्जा बनाए रखा है तो उसे हर हाल में मुकाबले जीतने होंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ध्वस्त किया मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us