IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ध्वस्त किया मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने एक मामले में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Photograph: (Social Media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही. अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर किसी खिलाड़ी को बल्ला नहीं चला. टीम इंडिया 18.4 ओवरों में सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. अभिषेक शर्मा ने अकेले 68 रन बनाए. इसी के साथ अभिषेक ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर करने में कामयाब रहे.

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने इस मामले में मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में दूसरा छक्का लगाते ही अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 इंटरनेशनल में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. हम यहां ICC के फुल मेंबर्स टीम के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. अभिषेक ने इस मामले में पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2021 में टी20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 42 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक साल 2025 में कुल 42 छक्के लगा चुके हैं.

एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज (ICC फुल मेंबर्स टीम)

  • अभिषेक शर्मा (भारत) - 43 छक्के, साल 2025
  • मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 42 छक्के, साल 2021
  • मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) - 41 छक्के, साल 2021
  • एविन लुईस (वेस्टइंडीज) - 37 छक्के, साल 2021
  • कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) - 35 छक्के, साल 2018

1000 रन से सिर्फ 64 रन दूर अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 37 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. अभिषेक अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 25 पारियों में कुल 936 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं. अभिषेक अब टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ 64 रन पीछे हैं. अगर वो अगले मैच में इतना रन बना देते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: जोश हेजलवुड ने टी20 इंटरनेशनल में बनाया कीर्तिमान, मिचेल स्टॉर्क की कर ली बराबरी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: 10वें विकेट का ड्रामा, वरुण चक्रवर्ती के चलते टीम इंडिया को हुआ भारी नुकसान

abhishek sharma Mohammed Rizwan IND vs AUS 2nd ODI ind-vs-aus cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment