/newsnation/media/media_files/2025/10/31/josh-hazlewood-2025-10-31-15-39-13.jpg)
Josh Hazlewood Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी0 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पूरी टीम 18.4 ओवरों में सिर्फ 125 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
जोश हेजलवुड ने पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल को आउट किया. गिल 10 गेंद पर 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हेजलवुड ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को पवेलियन का रास्ता दिखाया. सूर्या सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद जोश हेजलवुड ने तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया. तिलक खाता भी नहीं खोल पाए. इसी के साथ जोश हेजलवुड ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया.
जोश हेजलवुड ने की मिचेल स्टॉर्क की बराबरी
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मिचेल स्टॉर्क की बल्लेबाजी की. हेजलवुड अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 79 विकेट ले चुके हैं. स्टार्क के नाम भी इतने ही विकेट है. हालांकि मिचेल स्टॉर्क टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड एडम जम्पा के नाम है, जिन्होंने 131 विकेट चटकाए हैं.
अभिषेक शर्मा ने खेली 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद की खराब रही. भारतीय टीम के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए. जबकि 3 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. टीम इंडिया के लिए सिर्फ अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने अच्छी पारी खेली और टीम के स्कोर को 125 तक पहुंचाया. अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं हर्षित राणा ने 33 गेंद पर 35 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 3 चौके और एक छक्के जड़े.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला टीम की जीत पर विराट कोहली ने किया स्पेशल पोस्ट, जेमिमा के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात
यह भी पढ़ें: फाइनल में पहुंचते ही फूट-फूट कर रोईं जेमिमा-हरमन, ऐतिहासिक जीत पर निकले आंसू, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024/11/14/2024-11-14t161118545z-whatsapp-image-2024-11-14-at-93958-pm.jpeg )
 Follow Us
 Follow Us