/newsnation/media/media_files/2025/10/31/jasprit-bumrah-2025-10-31-21-48-45.jpg)
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए महज 126 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाकर 13.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस दौरान टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. इसी के साथ बुमराह भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम है. अर्शदीप ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 101 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं अब दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह पहुंच गए हैं. बुमराह ने 77 मैचों में 98 विकेट हासिल कर चुके हैं. हार्दिक पांड्या के भी नाम 98 विकेट है. हार्दिक बुमराह संयुक्त रूप से अब दूसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. चहल ने 80 मैचों में कुल 96 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं. भुवी ने 90 विकेट लिए हैं.इंटरनेशनल
यह भी पढ़ें: Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी 2 दिनों में आएगी भारत, वरना मोहसिन नकवी पर BCCI लेगा एक्शन
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने अपने नाम किया एक अनचाहा रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. इस मैच में बुमराह जीरो पर आउट हो गए थे. इसी के साथ वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने के मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 36 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इस मामले में टॉस पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जो 43 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: सूर्या नहीं निकल पाए विराट कोहली से आगे, शिवम दुबे का भी थमा जीत का सिलसिला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us