IND vs AUS 2nd T20: सूर्या नहीं निकल पाए विराट कोहली से आगे, शिवम दुबे का भी थमा जीत का सिलसिला

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला भी थम गया.

IND vs AUS 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला भी थम गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

IND vs AUS 2nd T20: भारतीय टीम को दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद ही खराब रही है. अभिषेक शर्मा की 68 रन और हर्षित राणा की 33 रनों के दम पर टीम इंडिया 125 रन बनाने में कामयाब रही, जिसके ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. इसी के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी विराट कोहली के बराबरी पर आकर रुक गई. 

Advertisment

IND vs AUS 2nd T20: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टूटा टीम इंडिया का जीत का सिलसिला

सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया की जो जीत का सिलसिला चल रहा है था वो इस मैच में आकर रुक गया. सूर्यकुमार यादव लगातार 9 मैच जीतकर आ रहे थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने उनका विजयरथ को रोक दिया है. सूर्यकुमार यादव विराट कोहली से आगे नहीं निकल पाए. दरअसल साल 2019 से लेकर 2020 तक विराट कोहली बतौर कप्तान 9 टी20 मैच जीते थे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले साल 2023 से लेकर 2024 तक 8 टी20 मैच जीते थे.

टॉप पर हैं रोहित शर्मा

वहीं इस मामले में रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित शर्मा ने 2019 से लेकर 2022 तक लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. इसके बाद 2024 में रोहित शर्मा ने लगातार 11 टी20 मैचों में जीत हासिल किया. 

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: अभिषेक शर्मा ने ध्वस्त किया मोहम्मद रिजवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

शिवम दुबे का थमा जीत का सिलसिला

शिवम दुबे ने साल 2019 से लेकर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारा था, लेकिन अब उनकी जीत का सिलसिला थम गया है. शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए 2019 से अब तक कुल 37 टी20 मुकाबले खेले. इस दौरान ज्यादातर मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया. जबकि कुछ मैच बेनतीजा रहा, लेकिन Team India को एक भी मैचों में हार नहीं मिली थी, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शिवम दुबे भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को हार मिली. 

यह भी पढ़ें:  ICC T20 Rankings: आईसीसी रैकिंग में Team India की कुर्सी पर मंडराया खतरा, दूसरा मैच हारते ही बदली रेटिंग

SURYAKUMAR YADAV Ind Vs Aus 2nd T20
Advertisment