/newsnation/media/media_files/2025/10/31/josh-hazlewood-2025-10-31-22-45-34.jpg)
Josh Hazlewood
IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ. जबकि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसरे टी20 मैच में 2 बड़े विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
IND vs AUS 3rd T20: हेजलवुड हेजलवुड तीसरे टी20 मैच से नहीं होंगे सीरीज का हिस्सा
हेजलवुड हेजलवुड (Josh Hazlewood) चोटिल नहीं हुए हैं, बल्कि वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सीरीज शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वो तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे. दरअसल हेजलवुड अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्हें बस शुरुआती 2 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. उनके आलावा ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड में और भी बदलाव हुए हैं.
सीन एबॉट को तीसरे टी20 तक के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. उसके बाद वो आखिरी 2 मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. हेजलवुड की जगह तीसरे टी20 से तेज गेंदबाज माहली बीअर्डमैन ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं.
IND vs AUS 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव:
महली बियर्डमैन (आखिरी 3 मैचों के लिए टीम का हिस्सा)
जोश हेजलवुड (तीसरे टी20 से टीम का हिस्सा नहीं)
बेन ड्वार्शिस (चौथे और पांचवें टी20 में खेलेंगे)
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, नेथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd T20: सूर्या नहीं निकल पाए विराट कोहली से आगे, शिवम दुबे का भी थमा जीत का सिलसिला
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैचों का शेड्यूल:
- तीसरा टी20: 2 नवंबर- दोपहर, बैलेरीव ओवल
- चौथा टी20: 6 नवंबर- दोपहर, हेरिटेज बैंक स्टेडियम
- पांचवां टी20: 8 नवंबर- दोपहर, गाबा स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने युजवेंद्र चहल को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ एक खिलाड़ी रह गया उनसे आगे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us