/newsnation/media/media_files/2025/09/21/rishabh-pant-comeback-update-2025-09-21-09-03-05.jpg)
Rishabh Pant Comeback Update Photograph: (Source - Google)
Rishabh Pant Comeback: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के चलते लगभग 2 महीने से वह क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. एशिया कप 2025 में भी उनका चयन नहीं हुआ साथ ही घरेलू क्रिकेट के दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत नजर नहीं आए थे. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है कि ऋषभ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
ऋषभ पंत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी
टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बड़ा हथियार है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के जाने के बाद उनकी महत्वता और बढ़ गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टखने में चोट लगने के कारण उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी. लेकिन अब भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी संभव है. ये जानकारी दैनिक जागरण के पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी के हवाले से मिली है. बता दें कि 2 मैचों की इस शृंखला का पहला मैच 14 से 18 नवंबर तक खेला जाएगा फिर दूसरा मुकबला 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
इंग्लैंड में 2 बार चोटिल हुए ऋषभ
ऋषभ पंत के लिए इंग्लैंड दौरा संघर्षपूर्ण रहा था, हालांकि बल्ले से उन्होंने कहर बरपाया हुआ था. लेकिन 2 बार चोटिल होने के चलते उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा. तीसरे मैच के दौरान गेंद को रोकते हुए उनकी बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी थी. फिर चौथे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए दायें पैर के टखने पर गेंद लगने से फ्रैक्चर हो गया. इसके बावजूद ऋषभ बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 54 रन की पारी खेली. इस सीरीज के 4 मैचों में उन्होंने 479 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे.
ऋषभ पंत का टेस्ट करियर
27 साल की उम्र में ऋषभ पंत ने वो कारनामा कर दिखाया है जो कई खिलाड़ी अपने पूरे करियर में नहीं कर पाते. खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में उनका सिक्का चलता है, भारत के लिए उन्होंने 47 टेस्ट मुकाबलों की 82 पारियों में 44 की शानदार औसत के साथ 3427 रन बनाए हैं. उनके नाम 18 शतक और 18 अर्धशतक भी हैं.
यह भी पढ़ें - Smriti Mandhana: 42, 45, 58, 117, 125, पिछले 5 वनडे में जमकर गरजा है स्मृति मंधाना का बल्ला, रनों का लगाया अंबार
यह भी पढ़ें - IND vs PAK Asia Cup 2025: दुबई की पिच पर कौन करेगा राज, सिक्का तय कर सकता है नतीजा
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: आज कितने बजे से शुरू होगा भारत-पाकिस्तान मैच? यहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला